नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की टीम सारीज के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. इस सीरीज से भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल को बाहर रखा गया है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर अब केवल संजू और जितेश रहने वाले हैं. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों में से अफगानिस्तान के खिलाफ किसको प्लेइंग 11 में मौका देंगे ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.
-
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
संजू और जितेश के टी20 आंकड़े
- भारत के लिए संजू सैमनस ने 24 टी20 की 21 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है. इस दौरान संजू ने टीम के लिए 14 कैच लिए हैं. तो वहीं 3 रन आउट और 3 स्टंपिंग भी की हैं.
- जितेश शर्मा भारत की ओर से 7 टी20 मैचों की 5 पारियों में 69 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन रहा है. उनके नाम टी20 में 6 चौके और 4 छक्के भी दर्ज हैं. उन्होंने विकेट के पीछे 3 कैच भी पकड़े हैं.
रोहित और राहुल किसे करेंगे प्लेंइंग 11 में शामिल
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पास इन दोनों में से किसी एक को चुनने का मौका होगा तो वो संजू के साथ जाना चाहेंगे. संजू के पास अनुभव की कमी नहीं है. वो आईपीएल में बतौर कप्तान खेलते और उन्होंने इंडिया के लिए भी जितेश से ज्यादा मैच खेले हैं. तो वहीं, जितेश की बात की जाए तो वो एक युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे में संजू बाजी मार सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.