ETV Bharat / sports

धीरे-धीरे लौट रहा विराट कोहली का पावरगेम: मांजरेकर

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:48 PM IST

विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में फॉर्म में लौटे और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया.

Sanjay Manjrekar on virat kohli  virat kohli  Sanjay Manjrekar  cricket latest news  sports latest news  virat kohli power game  विराट कोहली  संजय मांजरेकर  क्रिकेट की ताजा खबर  खेल की ताजा खबर  विराट कोहली पर संजय मांजरेकर  विराट कोहली का पावर गेम
virat kohli

नई दिल्ली: भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का ‘पावरगेम’ धीरे धीरे लौट रहा है और टी20 विश्व (T20 World Cup) कप से पहले वह चिर परिचित लय में आ रहे हैं. कोहली ने करीब तीन साल तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद एक महीने का ब्रेक लिया था. वह एशिया कप में फॉर्म में लौटे और भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया.

मांजरेकर ने स्पोटर्स 18 के ‘स्पोटर्स ओवर द टॉप’ शो पर कहा, एशिया कप के हर मैच से उन्होंने रन बनाए और सिर्फ रन ही नहीं बनाए बल्कि प्रदर्शन में सुधार भी हुआ है. मुझे लगता है कि पावरगेम लौट आया है. उसका अपने पावरगेम पर भरोसा लौट रहा है. उन्होंने कहा, एक समय था जब उसके रन बन रहे थे लेकिन पावरगेम नहीं लौट रहा था. अब वह लौट रहा है. उन्होंने कहा कि वह अच्छे चौके, छक्के लगा रहे हैं जो अच्छा संकेत है.

यह भी पढ़ें: द.अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल हुए ये दो भारतीय खिलाड़ी, शमी को लेकर फैंस हुए निराश

मांजरेकर ने कहा, वह अच्छी गेंदों पर चौके छक्के लगा रहा है और यह आत्मविश्वास से आता है. यह ऐसा खिलाड़ी है जिसका आत्मविश्वास जबर्दस्त है और इसी से वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आया है लेकिन लंबे समय से रन नहीं बन रहे थे जिससे उसका आत्मविश्वास हिल गया था. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. मांजरेकर का मानना है कि भुवनेश्वर पर अतिरिक्त बोझ था.

उन्होंने कहा, भुवनेश्वर कुमार पर जरूरत से ज्यादा बोझ है और वह काफी क्रिकेट खेल रहा है. उसने सारे मैच खेले और इस सीरीज में भी. उसे ब्रेक की जरूरत है जिसके बाद वह तरोताजा होकर खेलता है. उन्होंने कहा, हर्षल पटेल की अपनी सीमायें हैं. भारत को तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के लिए और विकल्प आजमाने चाहिए. मोहम्मद शमी भी एक विकल्प है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.