ETV Bharat / sports

IND vs AUS Test Series : किंग कोहली की नागपुर टेस्ट के लिए तैयारी, पहले खोदी पिच फिर की बल्लेबाजी

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 12:15 PM IST

नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी को पहला मुकाबला खेला जाना हैं. इसके लिए विराट कोहली मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी प्रैक्टिस करने का तरीका कुछ अलग ही था.

Virat Kohli
विराट कोहली

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट्स पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने पिछले लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है. अब कोहली अनोखे अंदाज में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में इस फॉर्मेट में आखिरी बार शतक लगाया था.

नागपुर में होने वाले में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. कोहली ने इस मुकबाले के लिए नेट्स पर अलग अंदाज में अभ्यास किया. उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस करते समय पिच के एक हिससे को खूब खरोच दिया या यू कहें उसे खोद दिया. उसके बाद कोहली ने बाएं हाथ के स्पिन बॉलर सौरभ कुमार की गेंदों पर खूब स्वीप और रिवर्स शॉट्स की प्रैक्टिस की. इस पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भी कड़ी मेहनत में जुटी है. ऑस्ट्रेलिया टीम में नैथन ल्योन के रूम में एक अनुभवी ऑफ स्पिनर मौजूद है, जिन्होंने इससे पहले भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं.

नैथन ल्योन की गेंदबाजी से विराट कोहली भी कई बार उलझन में पड़े हैं. इतना ही नहीं नैथन ल्योन ने टेस्ट क्रिकेट में 7 कोहली को आउट भी किया है. नागपुर क्रिकेट स्टेडियम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली का अभी तक बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. कोहली इस मैदान पर तीन मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 88.50 के शानदार एवरेज के साथ कुल 354 रन स्कोर किए हैं. इतना ही नहीं इस दौरान किंग कोहली ने दो शतक भी लगाए हैं.

पढ़ें- Head Coach Rahul Dravid Angry : पहले टेस्ट मैच की पिच देख नाराज हो गए हेड कोच, अब कई बदलाव कर रहा है VCA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.