ETV Bharat / sports

Womens Team Dance video : चैंपियन बनने के बाद बेटियों ने मनाया जश्न, 'काला चश्मा' गाने पर किया डांस

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:55 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 8:13 AM IST

India Womens Team Winning : भारतीय टीम ने महिला अंडर19 वर्ल्डकप जीतने के बाद अपनी खुशी अलग तरीके से जाहिर किया. भारत की बेटियों ने फाइनल में वर्ल्डकप ट्रॉफी हासिल करने पर काला चश्मा गाने पर जमकर डांस किया. यह डांस आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Womens Team Dance
चैंपियन बनने के बाद बेटियों ने मनाया जश्न

U19 Womens T20 WC : वुमेंस अंडर19 वर्ल्डकप का पहला संस्करण 2023 में खेला गया. इंडिया टीम ने महिला अंडर19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को चारो खाने चित कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने जीत लिया. इस मैच भारत ने 7 विकेट से वर्ल्डकप के खिताब को अपने नाम कर जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में पहले टीम इंडिया गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को 17.1 ओवर में 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वहीं, टीम इंडिया ने अपने टारगेट को 14 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. चैंपियन बनने के बाद बेटियों का एक अलग अंदाज सामने आया है.

बेटियों का 'काला चश्मा' डांस वायरल
भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीत की खुशी को अनोखे तरीके से मनाया है. भारत की चैंपियन बेटियों ने बॉलीवुड सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जमकर डांस किया. उनके इस डांस का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि खिलाड़ी डांस के हर स्टेप को बखूबी करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, फैंस इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर कमेंट करके लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को करीब 2.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. इससे पहले तो लोगों ने इन खिलाड़ियों केवल मैदान में चौके छक्के जड़ते हुए देखा होगा. लेकिन भारत की बेटियां किसी से कम नहीं है.

Indian womens team dancing
भारतीय महिला टीम डांस करते हुए

फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग, फील्डिंग और शानदार बॉलिंग देखने को मिली. इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को जल्दी ही ढेर कर दिया. भारतीय टीम की तितस दास साधु ने 4 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटक लिए. वहीं, अचर्ना देवी ने 2 और पार्श्वी चोपड़ा ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सोमन यादव, मन्नत कश्यप और कप्तान शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट झटका. तितस साधु को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. टीम इंडिया यह टूर्नामेंट जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है.

पढ़ें- Titas Sadhu-Archana Yadav : इन खिलाड़ियों के आगे नहीं टिक पाए अंग्रेज, शुरूआत में दिए बड़े झटके

Last Updated : Jan 30, 2023, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.