ETV Bharat / sports

U-19 World Cup Final: राज बावा ने भारत को दिलाई छठी सफलता, रेहान लौटे पवेलियन

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 8:07 PM IST

भारतीय टीम साल 2016 से लगातार चार बार फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में कप्तान यश धुल पर सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था.

U-19 World Cup Final: India vs England, toss report
U-19 World Cup Final: India vs England, toss report

एंटिगुआ: 4 बार की अंडर 19 चैंपियन इंडिया आज पांचवी बार ये ताज पहनने को तैयार है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस ताज पर कब्जा करने की चुनौती दी है. भारत और इंग्लैंड वेस्टइंडीज के एंटिगुआ मैदान पर एक दूसरे के आमने-सामने हैं जिसमें इंग्लैंड ने मुकाबले से पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

17वें ओवर में 61 रन के कुल स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा. तेज गेंदबाज राज बावा ने भारत को यह सफलता दिलाई. उन्होंने रेहान अहमद को कौशल तांबे के हाथों कैच कराया. रेहान 12 गेंदों पर 10 रन बना सके. यह बावा को मिली चौथी सफलता रही. इससे पहले उन्होंने जॉर्ज थॉमस (27), विलियम लक्स्टन (4) और जॉर्ज बेल (0) को भी पवेलियन भेजा था. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं. फिलहाल, जेम्स रियू (17*) और एलेक्स होर्टन (0) क्रीज पर हैं.

मुकाबले की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम को दो झटके मिले हैं. रवि कुमार ने जैकब (2), टॉम (0) को सस्ते में चलता किया है. वहीं 10वें ओवर में राज बावा ने जमे हुए बल्लेबाज जॉर्ज (27) को पवेलियन भेजा. उसे बाद बावा ने एक के बाद एक 2 और विकेट झटके. बावा ने लक्सटन (4) और बेल (0) का विकेट लिया.

इससे पहले भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस के दौरान कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम एक गेम को एक समय खेल रहे थे. बहुत ज्यादा प्लानिंग नहीं की थी लेकिन हम इस फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है."

फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन

भारत: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (सी), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (डब्ल्यू), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

इंग्लैंड: जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (सी), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (डब्ल्यू), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन

Last Updated : Feb 5, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.