ETV Bharat / sports

जानिए 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर, ऑस्ट्रेलिया का रहा दबदबा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 3:18 PM IST

2023 वनडे विश्व कप वाला साल रहा है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें 4 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं, और टॉप 5 में सिर्फ एक बल्लेबाज इंग्लैंड के जोए रूट हैं. पढ़ें पूरी खबर....

टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट

नई दिल्ली : वर्ष 2023 दो दिन के बाद समाप्त हो जाएगा. क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में अगर टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता है. आईपीएल जैसी लीग और टी20 टूर्नामेंट का ज्यादा आयोजन होने से भले ही लोगों में इसका प्रभाव ज्यादा हुआ हो लेकिन क्रिकेट के सभी प्रारुपों में महान टेस्ट का महत्व अभी कम नहीं हुआ है. टेस्ट क्रिकेट में ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी प्रतिभा का असली अंदाजा लगाया जा सकता है.

आज हम वर्ष 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे

उस्मान ख्वाजा
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इस साल 13 टेस्ट मैच खेले हैं. 13 टेस्ट मैच की 24 पारियों में उन्होंने इस साल 1210 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. ख्वाजा का इस साल उच्चतम स्कोर नाबाद 195 रन रहा है.

स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल 13 मैचों की 24 पारियों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 42.22 की औसत से 929 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका इस साल में उच्चतम स्कोर 121 रन है.

ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड साल 2023 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 मैचों की 23 पारियों में 41.77 की औसत से 919 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. हेड का इस साल उच्चतम स्कोर 163 रन है.

मार्नश लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने इस साल 13 मैचों की 25 पारियों में 34.91 की औसत से 803 रन बनाए हैं. इस साल उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं. इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन हैं.

जोए रूट
इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जोए रूट ने इस साल सिर्फ 8 मैचों की 14 पारियों में 65.58 की औसत से 787 रन बनाए हैं. रूट ने इस साल 2 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन है.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, गेराल्ड कोएत्जी कैपटाउन टेस्ट मैच से हुए बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.