टीम इंडिया ने Fun Drill के साथ ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत की

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:31 AM IST

ICC T20 वर्ल्ड कप  T20 World Cup  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम  New Zealand Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team  केन विलियमसन  Kane Williamson  विराट कोहली  Virat Kohli

भारतीय टीम ने बुधवार को ट्रेनिंग शुरू की. बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़‍ियों के ट्रेनिंग करने के फोटोज अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किए हैं.

हैदराबाद: India Cricket Team को टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. कप्तान विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम अब रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को भारतीय खिलाड़‍ियों के ट्रेनिंग करने के फोटोज अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किए हैं. फोटोज में नजर आ रहा है, भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग ग्रुप में बटे हुए हैं और आमने-सामने के दो खिलाड़ी एक-दूसरे को गेंद पास कर रहे हैं. इससे खिलाड़‍ियों की नजरें और रिफ्लेक्‍सेस अच्‍छे होते हैं.

यह भी पढ़ें: Harbhajan vs Amir: हरभजन ने पत्रकार से कहा- समर्थन करने से पहले रमीज राजा के विचार सुनें

बीसीसीआई ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, हम वापस आ गए. एक मजेदार ड्रिल के साथ अपने सेशन की शुरुआत की. भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल के लिए क्‍वॉलीफाई करना है तो उसे न्‍यूजीलैंड पर जीत दर्ज करनी होग. ऐसा इसलिए क्‍योंकि ग्रुप में शामिल अफगानिस्‍तान और स्‍कॉटलैंड ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की है.

वहीं न्‍यूजीलैंड को भी भारत के समान अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान के हाथों शिकस्‍त मिली. न्‍यूजीलैंड ने दुबई में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 134 रन बनाए. जवाब में पाकिस्‍तान ने 8 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया. भारत और न्‍यूजीलैंड अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए रविवार को भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: नई IPL टीमों की घोषणा के बाद गांगुली को क्यों देना पड़ा पद से इस्तीफा?

गौरतलब है, भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत और न्‍यूजीलैंड दोनों ने 8-8 मैच जीते हैं. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. वहीं दोनों देशों के बीच आईसीसी टी-20 वर्ल्‍ड कप में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मैचों में कीवी टीम ने भारत को मात दी है. इस तरह टी-20 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड 2-0 की बढ़त पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.