दिल्ली: विराट कोहली द्वारा बुधवार को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 कप्तानी को वापस लेने जैसे फैसले पर BCCI द्वारा उनको कोई संपर्क न किए जाने के मामले के सामने आने के बाद सभी उंगलियां अब BCCI प्रमुख सौरव गांगुली की ओर उठ गई हैं.
वहीं इस मामले में पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष आदर्श व्यक्ति हैं जो दो बयानों के बीच विसंगति (गलत जानकारी) को संबोधित कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के प्रस्थान पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली की टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए, महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि गांगुली से पूछा जाना चाहिए कि बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय टेस्ट कप्तान के बयानों में विसंगति क्यों है?, "मुझे लगता है कि यs (कोहली की टिप्पणी) वास्तव में बीसीसीआई पर सवाल नहीं खड़ा करता है. मुझे लगता है कि ये उससे पूछा जाना चाहिए कि ये धारणा कैसे बन रही है की कोहली को ऐसा संदेश दिया गया था."
ये भी पढ़ें- कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया
गावस्कर की टिप्पणी कोहली द्वारा हाल ही में संपन्न प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हर कठिन सवाल का जवाब देने के बाद आई है. गावस्कर ने कहा, "हां, वो (गांगुली) बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और निश्चित रूप से उनसे पूछा जाना चाहिए कि यह विसंगति क्यों है. वो शायद सबसे अच्छे व्यक्ति हैं जो इस उलझन को दूर कर सकते हैं."
कोहली के टीम इंडिया के T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ने के कुछ दिनों बाद, BCCI प्रमुख गांगुली ने खुलासा किया कि बोर्ड ने पूर्व कप्तान से सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था. जबकि, बुधवार को टेस्ट कप्तान कोहली ने दावा किया कि BCCI ने उन्हें कभी भी सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा.
कोहली ने ये भी खुलासा किया कि 50 ओवर के प्रारूप में कप्तानी से उनका निष्कासन दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय सीरीज के लिए टेस्ट टीम के चयन से 90 मिनट पहले हुआ था.