ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत को लेकर चिंतित क्रिकेट जगत और फैंस, जल्द ठीक होने की मांग रहे दुआ

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 5:20 PM IST

ऋषभ पंत ने हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए पहुंचा रहे लोगों को फोटो और वीडियो बनाने से मना किया था. लेकिन फिर भी उनकी घायल अवस्था में वीडियो बनाया गया.

Rishabh Pant Car Accident
Rishabh Pant

नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मर्सिडीज बेंज GLC कूपे (Mercedes Benz GLC Coupe) का रुड़की में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर आज सुबह एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर जाते समय हादसे का शिकार हुए. क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है.उनकी कार रुड़की में नारसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई. उस समय पंत खुद गाड़ी चला रहे थे. उनके हादसे में घायल होने के बाद क्रिकेटर और फैंस काफी आहत हैं.

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ की है.

पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने ट्वीट कर पंत के जल्द ठीक होने की दुआ की है.

विराट कोहली भी ऋषभ के हादसे में चोटिल होने पर आहत हैं. कोहली ने लिखा है गेट वेल सून पंत.

हार्दिक पंड्या ने भी पंत की जल्द रिकवरी के लिए ट्वीट किया है.

वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण से लेकर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने पंत की सलामती की दुआ मांगी है.

  • Praying for Rishabh Pant. Thankfully he is out of danger. Wishing @RishabhPant17 a very speedy recovery. Get well soon Champ.

    — VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Wishing dear @RishabhPant17 a super speedy recovery. Bahut hi Jald swasth ho jaao.

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्वीट कर लिखा है कि आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे और अपने पैरों पर वापस आ जाएंगे.

  • Thinking about Rishabh Pant this morning and desperately hoping he is fine and recovers soon.

    — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है.

  • भारतीय क्रिकेटर श्री ऋषभ पंत जी कार दुर्घटना में चोटिल होने के सूचना प्राप्त हुई है।
    मैं ईश्वर से ऋषभ पंत जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। @RishabhPant17 pic.twitter.com/2rHi8XD0gg

    — Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पंत का क्रिकेट करियर

33 टेस्ट - 2271 रन - 5 शतक

30 वनडे - 865 रन - 1 शतक

66 टी20 - 987 रन - 3 अर्धशतक

पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. बता दें कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर माने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत के हीरो पंत को टीम इंडिया का भावी कप्तान भी माना जा रहा है.

Last Updated :Dec 30, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.