ETV Bharat / sports

पोंटिंग ने स्वस्थ होकर कमेंट्री बॉक्स में की वापसी, कहा - मेरे लिए बहुत डरावना पल था

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:44 PM IST

रिकी पोंटिंग को हार्ट संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. अब इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खुद इस पूरे घटना को बयां किया है.

Ricky Ponting  Ricky Ponting returns to commentary  Ricky Ponting sharp chest pains  रिकी पोंटिंग  रिकी पोंटिंग की कमेंट्री में वापसी  रिकी पोंटिंग के सीने में तेज दर्द
Ricky Ponting

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हृदय संबंधी समस्या से उबरने के बाद शनिवार यानी आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन कमेंट्री बॉक्स में वापसी की. पोंटिंग टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के समय अस्वस्थ हो गए थे. उनकी छाती में दर्द था और उन्हें चक्कर आ रहे थे. उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया था.

पोंटिंग ने मैच के चौथे दिन शनिवार को चैनल सेवन से कहा, मैंने कल कई लोगों को डरा दिया था और स्वयं मेरे लिए बहुत डरावना पल था. उन्होंने कहा, मैं तीसरे दिन के खेल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठा था तब मुझे छाती में तेज दर्द महसूस हुआ. मैंने इससे उबरने का प्रयास किया लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

  • I had my little mate JL looking after me and I'm back here shiny and new this morning. Ready for a good day of Test cricket after missing the best part of yesterday. https://t.co/w98EUZCS8E

    — Ricky Ponting AO (@RickyPonting) December 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पोंटिंग के पूर्व साथी और अब कमेंट्री टीम में शामिल जस्टिन लैंगर ने पोंटिंग को सीढ़ियों से उतरकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के चिकित्सक लेह गोल्डिंग के पास पहुंचाने में मदद की. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

यह भी पढ़ें : लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान रिकी पोंटिंग की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने अस्पताल में कुछ समय बिताया और अच्छी नींद ली. शेन वार्न और रोडनी मार्श के दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण उन्होंने इस दर्द को गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा, विशेषकर तब जबकि पिछले 12 से 18 महीनों के दौरान हमारे साथ के कुछ लोगों के साथ जो कुछ घटनाएं घटी उसे देखते हुए मेरे लिए कल का दिन अच्छी सीख देने वाला दिन रहा.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.