नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन कोरोना के भेंट चढ़ गया है. बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसी के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया है. पिछला सीजन भी कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया था. ऐसे में अब लगातार दूसरे साल कोरोना का इस सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट पर असर पड़ा है.
बता दें, अब रणजी ट्रॉफी अपने तय शेड्यूल यानी 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. इसके अलावा दूसरे घरेलू टूर्नामेंट्स जैसे सीके नायडू और सीनियर महिला टी-20 लीग को भी स्थगित कर दिया गया है. केवल अंडर-19 टूर्नामेंट के प्री-क्वॉर्टरफाइनल को पूरा कराया जाएगा.
-
🚨 NEWS 🚨: BCCI postpones Ranji Trophy, Col C K Nayudu Trophy & Senior Women’s T20 League for 2021-22 season.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The ongoing Cooch Behar Trophy will continue as scheduled.
More Details ⬇️https://t.co/YRhOyk6680 pic.twitter.com/PvrlZZusSF
">🚨 NEWS 🚨: BCCI postpones Ranji Trophy, Col C K Nayudu Trophy & Senior Women’s T20 League for 2021-22 season.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
The ongoing Cooch Behar Trophy will continue as scheduled.
More Details ⬇️https://t.co/YRhOyk6680 pic.twitter.com/PvrlZZusSF🚨 NEWS 🚨: BCCI postpones Ranji Trophy, Col C K Nayudu Trophy & Senior Women’s T20 League for 2021-22 season.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
The ongoing Cooch Behar Trophy will continue as scheduled.
More Details ⬇️https://t.co/YRhOyk6680 pic.twitter.com/PvrlZZusSF
गौरतलब है, बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया था. बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: ठाकुर के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, पहली पारी 229 पर सिमटी
बंगाल की टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद मुंबई के साथ उसका अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया था. मंगलवार को बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बंगाल की टीम को ओपनिंग मैच खेलना था.
यहां होना था आयोजन
38 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से देश के अलग-अलग हिस्सों में होनी थी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले सबसे पहले मुंबई, ठाणे, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और त्रिवेंद्रम में खेले जाने थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 पहले से बेहतर और रोमांचक होने के आसार
बताते चलें, भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती दिख रही है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में तेजी देखी गई है. 3 जनवरी को देश में 37 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आए थे, जो पिछले लगभग चार महीनों में सबसे ज्यादा है. खासतौर पर दिल्ली और मुंबई में संक्रमण में तेजी देखी गई है.