ETV Bharat / sports

Ranji Trophy पर कोरोना की नजर, BCCI ने टाले सभी घरेलू टूर्नामेंट

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 10:10 PM IST

भारत का शीर्ष घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को मंगलवार को यह जानकारी दी. रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.

Ranji Trophy Postponed  BCCI  Latest Cricket News  Ranji Trophy  रणजी ट्रॉफी  बीसीसीआई  खेल समाचार  क्रिकेट की खबर  Ranji Trophy Has Been Indefinitely Postponed  रणजी ट्रॉफी स्थगित
Ranji Trophy Has Been Indefinitely Postponed

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन कोरोना के भेंट चढ़ गया है. बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसी के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया है. पिछला सीजन भी कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया था. ऐसे में अब लगातार दूसरे साल कोरोना का इस सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट पर असर पड़ा है.

बता दें, अब रणजी ट्रॉफी अपने तय शेड्यूल यानी 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. इसके अलावा दूसरे घरेलू टूर्नामेंट्स जैसे सीके नायडू और सीनियर महिला टी-20 लीग को भी स्थगित कर दिया गया है. केवल अंडर-19 टूर्नामेंट के प्री-क्वॉर्टरफाइनल को पूरा कराया जाएगा.

गौरतलब है, बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया था. बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: ठाकुर के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, पहली पारी 229 पर सिमटी

बंगाल की टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद मुंबई के साथ उसका अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया था. मंगलवार को बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बंगाल की टीम को ओपनिंग मैच खेलना था.

यहां होना था आयोजन

38 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 13 जनवरी से देश के अलग-अलग हिस्सों में होनी थी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले सबसे पहले मुंबई, ठाणे, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और त्रिवेंद्रम में खेले जाने थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 पहले से बेहतर और रोमांचक होने के आसार

बताते चलें, भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती दिख रही है. ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में तेजी देखी गई है. 3 जनवरी को देश में 37 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आए थे, जो पिछले लगभग चार महीनों में सबसे ज्यादा है. खासतौर पर दिल्ली और मुंबई में संक्रमण में तेजी देखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.