ETV Bharat / sports

आईपीएल 2021: राजस्थान ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 7:20 PM IST

आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में आज आमने-सामने हैं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स. ये मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

राजस्थान रॉयल्स  आईपीएल 2021  Indian Premier League  चेन्नई सुपर किंग्स  संजू सैमसन  एमएस धोनी
संजू सैमसन और एमएस धोनी

अबु धाबी: आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में आज आमने-सामने हैं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स. ये मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.

सीएसके (CSK) का अब तक का आईपीएल का सफर शानदार रहा है. वह 11 मैचों में नौ जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) 11 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल कर पाई है. उसे सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वह अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आईपीएल में अब तक 25 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें से राजस्थान ने 10 बार जीत दर्ज की है. जबकि 15 बार सीएसके ने बाजी मारी है. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पलड़ा चेन्नई का भारी नजर आ रहा है.

पिच रिपोर्ट

यह संतुलित विकेट है. इस विकेट पर 160 से ज्यादा का स्कोर अच्छा होता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट नर्सरी का स्थाई महत्व होगा : रमीज राजा

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ें: Day Night Test match: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 4 विकेट, भारत ने कसा शिकंजा

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ और जोश हेजलवुड।

Last Updated : Oct 2, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.