ETV Bharat / sports

विश्व कप टीम में कौन शामिल होगा कौन नहीं, जानिए इस पर क्या बोले द्रविड़

author img

By

Published : Feb 21, 2022, 2:54 PM IST

भारतीय टीम का सही संयोजन तैयार करना मुश्किल हो सकता है और इसके लिए कोई निर्धारित फार्मूला नहीं है. लेकिन भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, वह और कप्तान रोहित शर्मा इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए टीम संयोजन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं.

Rahul Dravid  World Cup team  India Cricket Team  sports News  कोच राहुल द्रविड़  कप्तान रोहित शर्मा  विश्व कप  टीम संयोजन  क्रिकेट न्यूज  खेल समाचार
Rahul Dravid Statement

कोलकाता: यूएई में पिछले साल खेले गए विश्व कप में भारत के ग्रुप चरण से बाहर होने के रवि शास्त्री की जगह कोच पद संभालने वाले पूर्व कप्तान द्रविड़ की पहली बड़ी परीक्षा आस्ट्रेलिया में होगी. द्रविड़ ने कहा कि वह और रोहित जानते हैं कि विश्व कप में टीम संयोजन क्या होना चाहिए. द्रविड़ ने तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर 17 रन की जीत के बाद रविवार को संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि मेरे और रोहित तथा चयनकर्ताओं और प्रबंधन के बीच इसको (टीम संयोजन) लेकर स्पष्ट तस्वीर है.

उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इसका कोई तय फार्मूला है. लेकिन हम (टी-20 विश्व कप के लिए) संयोजन और संतुलन को लेकर काफी हद तक स्पष्ट हैं. हम इसी के इर्द-गिर्द टीम को तैयार कर रहे हैं और खिलाड़ियों के कार्यभार को संतुलित कर रहे हैं. द्रविड़ ने कहा, आस्ट्रेलिया के लिए हमें कैसा कौशल चाहिए उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है, जिसके आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं. हमने कोई निश्चित मानदंड तय नहीं किए हैं, लेकिन हम सभी को उचित मौका देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Dravid on Saha: साहा के आरोपों पर द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी

भारत के कुछ खिलाड़ी चोटिल होने तो कुछ विश्राम दिए जाने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए और द्रविड़ ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सभी खिलाड़ियों (बैकअप) को तैयार रखने से जुड़ी है. उन्होंने कहा, हम जिस दौर में जी रहे हैं उसमें यह आसान नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई समय सीमा है, जब आप यह कह सको कि यह टीम तय है.

द्रविड़ ने कहा, हम स्वयं को केवल 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं करना चाहते हैं. हम खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं, जब तक हम विश्व कप खेलने के लिए जाएं हमारे कुछ खिलाड़ियों को कम से कम 10-15-20 मैचों का अनुभव हो. इससे रोहित को उनके साथ खेलने, उन्हें अपनी मनमाफिक स्थिति में गेंदबाजी सौंपने का मौका मिलेगा. लेकिन संतुलन बनाए रखने के लिए हमें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में कुछ बैकअप भी चाहिए.

यह भी पढ़ें: T-20 Rankings: वेस्टइंडीज को रौंद भारत 6 साल बाद पहली बार टी-20 में नंबर वन

द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पूरा समर्थन किया, जो सीरीज में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने कहा, ईशान को उनकी क्षमता, प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. यहां तक कि रुतुराज गायकवाड़ और आवेश खान का भी हम एक मैच के आधार पर आकलन नहीं कर रहे हैं. वे इसलिए यहां हैं, क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और वे इसके हकदार थे. द्रविड़ को खुशी है कि चोटिल हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में वेंकटेश अय्यर को जो भूमिका सौंपी गई, उस पर वह खरा उतरे.

उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि वह अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी में अलग तरह की भूमिका (ओपनर) निभाता है. लेकिन हमारी राय स्पष्ट थी कि हम उसे अपनी स्थिति के अनुसार किस तरह की भूमिका देना चाहते हैं. हमारे पास शीर्ष तीन में जगह नहीं है.

यह भी पढ़ें: खुशी से गदगद हुए रोहित ने दिल छू लेने वाली बात कही

द्रविड़ ने कहा, इसलिए हमने उसके सामने एक चुनौती रखी. हमने उसे एक भूमिका सौंपी और हर बार उसने बेहतर खेल दिखाया. उसमें सुधार दिखाई दिया, जिसे देखकर वास्तव में अच्छा लगा. वेंकटेश ने तीन मैचों में 184.00 की स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए और छठे गेंदबाज के रूप में 13.50 की औसत से दो विकेट भी लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.