ETV Bharat / sports

पीसीबी ने टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए अलग अलग अनुबंध की घोषणा की

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 4:56 PM IST

नई नीति के तहत एक जुलाई से लाल गेंद (टेस्ट) और सफेद गेंद (वनडे और टी-20) के अलग अलग अनुबंध दिए जाएंगे जिसमें अनुबंध राशि में बढ़ोतरी होगी. यही नहीं केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या 20 से बढ़ाकर 33 कर दी गई है.

Cricket  PCB contracts  PCB announces  contracts for Tests and limited overs  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  पीसीबी  बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक  वित्तीय वर्ष  क्रिकेट
PCB

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को अपने खिलाड़ियों के लिए टेस्ट और सीमित ओवरों के अलग-अलग केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा की जिसमें धनराशि बढ़ाई गई है, लेकिन वह अपने शीर्ष खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने से रोकने की कोशिश करेगा जिसके लिए वह अतिरिक्त भुगतान करने को भी तैयार है.

पीसीबी ने कहा कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 15 अरब रुपये के वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई है, जिसमें 78 प्रतिशत क्रिकेट गतिविधियों के लिए आवंटित किया गया है. पीसीबी ने बयान में कहा, अपने शीर्ष क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने और अन्य देशों के खिलाड़ियों की तुलना में वेतन में अंतर को कम करने की अपनी रणनीति के तहत बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने पुरुषों के केंद्रीय अनुबंध ढांचे में बदलाव को मंजूरी दी है.

नई नीति के तहत एक जुलाई से लाल गेंद (टेस्ट) और सफेद गेंद (वनडे और टी-20) के अलग अलग अनुबंध दिए जाएंगे जिसमें अनुबंध राशि में बढ़ोतरी होगी. यही नहीं केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या 20 से बढ़ाकर 33 कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: हज यात्रा पर जाने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेलेंगे आदिल राशिद

इसके अलावा पीसीबी ने सभी प्रारूपों में मैच फीस में 10 प्रतिशत और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों की मैच फीस में 50 से 70 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की. कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारियों को देखते हुए कप्तानी भत्ता भी शुरू किया गया है.

पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने लाहौर में संवाददाता सम्मेलन में यह भी घोषणा की कि बोर्ड ने उन मौजूदा खिलाड़ियों के लिये विशेष कोष भी स्थापित किया है, जिन्हें विदेशी लीग में खेलने के प्रस्ताव मिलते हैं.

राजा ने कहा, हम अपने शीर्ष खिलाड़ियों को सत्र से इतर अतिरिक्त प्रतियोगिताओं में खेलने को लेकर हतोत्साहित करना चाहते हैं. हमें लगता है कि खिलाड़ियों के लिए यही बेहतर होगा कि वे इन लीग में नहीं खेलें. हम जरूरत पड़ने पर उन्हें अनुबंध की राशि का 50 से 60 प्रतिशत भुगतान करने के लिये तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.