बेंगलुरु में शुरू हुई MS Dhoni Cricket Academy, रजिस्ट्रेशन शुरू

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:22 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 10:47 AM IST

ms dhoni  mahendra singh dhoni  bengaluru  cricket academy  cricket News  T 20  Sports News  MS Dhoni cricket academy  cricket academy launched in Bengaluru  एमएसडीसीए  एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी  धोनी क्रिकेट अकादमी

खेल कंपनियों Gameplay और Arka Sports ने मंगलवार को बेंगलुरु में एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी (एमएसडीसीए) शुरू करने की घोषणा की.

बेंगलुरु: खेल कंपनियों गेमप्ले और आरका स्पोर्ट्स ने मंगलवार को बेंगलुरु में एम.एस. धोनी क्रिकेट अकादमी (एमएसडीसीए) शुरू किया, जो 7 नवंबर से प्रशिक्षण संचालन शुरू करेगी. इस समय पंजीकरण चल रहा है.

एमएसडीसीए के मेंटर और भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने कहा, मैं एम.एस. धोनी क्रिकेट अकादमी को लॉन्च कर उत्साहित हूं. इसका उद्देश्य आपके कौशल को तेज करने के लिए सर्वोत्तम तकनीकों और तकनीक की मदद से 360-डिग्री प्रशिक्षण दृष्टिकोण प्रदान करना है.

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा गया

उन्होंने कहा, हम योग्य कोच और फिटनेस विशेषज्ञ लाएंगे. अभी पंजीकरण करवाएं और मेरी अकादमी का हिस्सा बनने के लिए तैयार रहें. यह सिर्फ एक क्रिकेटर होने के लिए नहीं है, बल्कि स्मार्ट होने के लिए है. खेल के मानसिक और शारीरिक कौशल सीखने के लिए यहां आएं एम.एस. धोनी क्रिकेट अकादमी. अकादमी की स्थापना बिदारहल्ली के कड़ा अग्रहारा में की गई है.

यह भी पढ़ें: मुझे कप्तानी से हटाने का कारण नहीं बताया गया: डेविड वॉर्नर

गेमप्ले के मालिक दीपक एस. भटनागर ने कहा, आज का दिन न केवल गेमप्ले में हमारे लिए, बल्कि बेंगलुरु के सभी नवोदित क्रिकेटरों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. एम.एस. धोनी क्रिकेट अकादमी के शुभारंभ के साथ, जो बच्चे बड़ा बनाने की ख्वाहिश रखते हैं, क्रिकेट में उनके सपनों को साकार करना चाहते हैं, उनके लिए यहां सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा और विश्वस्तरीय कोचिंग सुविधाएं होंगी.

Last Updated :Oct 13, 2021, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.