ETV Bharat / sports

International Cricket Match Records : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ती जा रही है टीम इंडिया

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 3:30 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के रिकॉर्ड में भले ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा हो लेकिन टीम इंडिया धीरे धीरे इसको खत्म करने की ओर आगे बढ़ रही है. आप देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को पछाड़ने की ओर आगे बढ़ता जा रहा है तो टीम इंडिया भी अपनी ओर से जोर लगा रही है...

Maximum International Cricket Match Records
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है नंबर 1

नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय खेल जगत में देखा जाय तो क्रिकेट खेलने वाली टीम का इतिहास काफी पुराना है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम को क्रिकेट में सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने का गौरव हासिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे अधिक मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के मामले में काफी पीछे छोड़ रखा है. वहीं दोनों को टक्कर देने के लिए धीरे धीरे टीम इंडिया आगे बढ़ रही है.

Maximum International Cricket Match Records
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टॉप 10 टीमें

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 1887 से शुरू होता है. 1887 से लेकर 2023 तक के आंकड़ों को देखा जाए तो इंग्लैंड की टीम ने सर्वाधिक 2005 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें से 868 मैचों में जीत हासिल हुई है तथा 736 मैच हारे हैं. वहीं इंग्लैंड टीम के 354 मैच ड्रा रहे हैं. इंग्लैंड की टीम के नाम सर्वाधिक मैच हारने व सर्वाधिक मैच ड्रा कराने का रिकॉर्ड है.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरी ऐसी क्रिकेट टीम है, जिसने 2000 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. इन 2000 की क्रिकेट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1087 मैचों में जीत मिली है, जबकि 645 में हारे हैं. वहीं 216 मैच ड्रा भी रहे हैं. अगर आंकड़ों के हिसाब से देखा जाय तो एक हजार से अधिक इंटरनेशल क्रिकेट मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया इकलौती क्रिकेट टीम है.

इसके अलावा तीसरे नंबर पर भारत की टीम आती है, जिसने 1792 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 837 मैचों में जीत मिली है, जबकि 673 नए मैचों में हार मिली है. वहीं भारतीय टीम के 220 मैच ड्रा भी रहे हैं.

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस मामले में चौथे स्थान पर काबिज है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम ने कुल 1614 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं, इसमें से उसको 776 मैचों में जीत मिली है और 635 मैच हारी है. पाकिस्तान टीम के कुल 166 मैच ड्रा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें.. Holkar Cricket Stadium Records : होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खूब गरजता है इन खिलाड़ियों का बल्ला, देखें रिकॉर्ड

इसके बाद अगर आंकड़ों को देखेंगे तो 1597 मैच खेलकर पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है, जबकि 1443 मैच खेलकर छठे स्थान पर न्यूजीलैंड दिखायी दे रही है. इस तालिका में 1364 मैच खेलकर सातवें स्थान पर श्रीलंका की क्रिकेट टीम है, जबकि 1273 मैच खेलने के बाद आठवें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है। वहीं 9वें स्थान स्थान पर 796 मैच खलने वाली जिंबाब्वे की टीम और दसवें स्थान पर 683 मैच खेलकर बांग्लादेश की टीम मौजूद है.

इसे भी पढ़ें.. Team India No. 1 : ICC रैंकिंग में तीनों फॉरमेट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को भी पछाड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.