ETV Bharat / sports

IPL 2022 playoffs: इन तीन टीमों ने किया क्वॉलीफाई, चौथी का फैसला आज

author img

By

Published : May 21, 2022, 5:43 PM IST

अब तक आईपीएल 2022 प्लेऑफ की तीन टीमें तय हो चुकी हैं. राजस्थान से पहले गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें भी क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. अब सिर्फ चौथे नंबर की टीम का इंतजार है, जिसका फैसला आज (21 मई) को हो जाएगा.

IPL 2022 playoffs  आईपीएल 2022 प्लेऑफ  आईपीएल 2022  खेल समाचार  आईपीएल प्लेऑफ टीम  आईपीएल की खबरें  आईपीएल में आज का मैच  आईपीएल 2022 लेटेस्ट न्यूज  ipl 2022  sports news  ipl playoff team  ipl news  today match in ipl  ipl 2022 latest news
IPL 2022 playoffs

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के पहले दौर के मुकाबले लगभग पूरे हो चुके हैं. प्लेऑफ में तीन टीमें सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अब एक स्थान के लिए दो टीमों के बीच भिड़ंत जारी है. चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीमें दावेदारी कर रही हैं. दोनों में से कौन सी टीम चौथे स्थान के लिए क्वॉलीफाई करती है, यह मुंबई और दिल्ली के बीच खेली जाने वाले मुकाबले से तय हो जाएगा.

बता दें, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीसरे स्थान के लिए क्वॉलीफाई किया. चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान के लिए क्वॉलीफाई कर गई. गुजरात की टीम 20 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंची, तो राजस्थान और लखनऊ सुपर किंग्स ने 18-18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची हैं.

प्लेऑफ का चौथा स्थान...

प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच भिड़ंत है. आरसीबी के पास 16 अंक हैं, जबकि दिल्ली के 14 अंक हैं. ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराने में कामयाब होती है, तो आरसीबी आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर दिल्ली अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है, तो वैसी स्थिति में आरसीबी का मामला फंस जाएगा. क्योंकि नेट रन रेट के अनुसार दिल्ली की टीम आरसीबी से बेहतर है. आरसीबी का नेट रन रेट -0.253 है, तो दिल्ली का नेट रन रेट +0.255 है.

IPL 2022 playoffs  आईपीएल 2022 प्लेऑफ  आईपीएल 2022  खेल समाचार  आईपीएल प्लेऑफ टीम  आईपीएल की खबरें  आईपीएल में आज का मैच  आईपीएल 2022 लेटेस्ट न्यूज  ipl 2022  sports news  ipl playoff team  ipl news  today match in ipl  ipl 2022 latest news
IPL 2022 Ank Talika

दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों में से नौ में जीत हासिल किया है और लखनऊ के बराबर राजस्थान के भी 18 अंक हैं. लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. राजस्थान टीम दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है. इससे पहले उसने शेन वॉर्न की कप्तानी में साल 2008 में टॉप-4 में पहुंचने की उपलब्धि हासिल की थी. इस सीजन का खिताब भी उसने अपने नाम करते हुए पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: लीजिए आ गया प्लेऑफ का टाइम टेबल & वेन्यू...और कौन किससे टकराएगा

आज होगा निर्णायक मुकाबला

मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक (20 मई) 68 मैच हो चुके हैं. अब ग्रुप स्टेज के सिर्फ दो ही मुकाबले बाकी हैं. 69वां मैच आज (21 मई) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. इसी मैच के नतीजे के साथ प्लेऑफ की चौथी टीम भी तय हो जाएगी. यदि यह मैच दिल्ली जीतती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. यदि दिल्ली टीम यह मैच हारती है, तो उस स्थिति में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. यानी आज के मैच के नतीजे के साथ ही प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो जाएंगी. इस लिहाज से ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला रोमांचक नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

आखिरी मैच पंजाब और हैदराबाद के बीच

मौजूदा आईपीएल सीजन में ग्रुप स्टेज का आखिरी यानी 70वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा. प्लेऑफ के समीकरण में यदि दिल्ली और बेंगलुरु टीमें अपना आखिरी मैच हारतीं, तब उस स्थिति में हैदराबाद और पंजाब का यह मैच काफी रोमांचक हो जाता. क्योंकि यह मैच जीतने वाली टीम भी प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए दावेदारी पेश करती. हालांकि, अब ऐसा मुमकिन नहीं है.

वहीं, पंजाब और हैदराबाद के बीच मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह सिर्फ 14 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी. जबकि बेंगलुरु टीम के अब 16 अंक हैं. यदि दिल्ली अपना मैच जीतती है, तो वह 16 पॉइंट्स और बेहतर नेट रन रेट के कारण बेंगलुरु को पीछे छोड़ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. प्लेऑफ में पहुंच चुकी टीम लखनऊ और राजस्थान के 18-18 अंक हैं. जबकि टॉप पर काबिज गुजरात टीम के 20 पॉइंट्स हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Match Preview: आज DC को हर हाल में जीतना होगा, MI से होगा निर्णायक मुकाबला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.