ETV Bharat / sports

IPL playoffs 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की हार की दुआ कर रहे होंगे CSK-LSG-MI के खिलाड़ी..!

author img

By

Published : May 18, 2023, 12:50 PM IST

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच में हार-जीत का असर सिर्फ इन दो टीमों पर नहीं पड़ेगा, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ साथ मुंबई इंडियंस पर भी पड़ेगा, क्योंकि...

IPL playoffs 2023 Race  SRH-RCB-CSK-LSG-MI
प्लेऑफ की रेस

हैदराबाद : आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 65वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच पर सिर्फ इन दोनों टीमों का नहीं बल्कि अन्य टीमों के भी निगाहें रहेंगी, क्योंकि आज खेले जाने वाले मैच के परिणाम से अनेक टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता खुलने और बंद होने की संभावना है. आज अगर दिल्ली कैपिटल्स की तरह सनराइजर्स हैदराबाद भी उलट फेर करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा देती है, तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की लाटरी लग जाएगी और ये दोनों टीमें अपने आप प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी, जबकि मुंबई इंडियंस की भी संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच पर आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ साथ रोहित की मुंबई इंडियंस की पैनी नजर रहेगी और तीनों टीमें और उनके खिलाड़ी आज सनराइजर्स हैदराबाद की जीत की दुआ कर रहे होंगे. क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 15-15 अंक हैं और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आज का मैच हार जाती है तो उसको अगला मैच अपने घरेलू मैदान पर गुजरात के साथ खेलना है. गुजरात के साथ मैच जीतने के बाद भी उसके केवल 14 अंक हो पाएंगे. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के आगे नहीं निकल पाएगी और चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स एक साथ प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.

इसके बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर तभी अंतिम 4 टीमों में अपना स्थान बना पाएगी, जब केकेआर, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स अपने अपने अगले मैच हार जाएं. इसीलिए आज का मैच न सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए अहम है, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ साथ मुंबई इंडियंस के प्ले ऑफ में जाने का फैसला करवाने वाला है.

मुंबई इंडियंस की स्थिति देखी जाए तो उसके 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आज के मैच के में हार के बाद अगर आखिरी मैच जीत भी लेती है, तो उसके अंक 14 ही रहेंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस बेहतर रन रेट के आधार पर ले प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. इसके साथ ही साथ मुंबई इंडियंस की नजर अपने आखिरी मैच को हर हालत में अच्छे रन रेट से जीतने पर होगी. तभी वह प्ले ऑफ में वह क्वालीफाई कर सकेगी.

इसे भी देखें.. SRH vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैं अब तक के आंकड़े, प्ले ऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.