ETV Bharat / sports

IPL 2022: पिछले सीजन फ्लॉप रहे ये खिलाड़ी इस साल मचा रहे धमाल

author img

By

Published : May 6, 2022, 5:17 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में इस बार कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. इस सीजन आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में कुछ कमाल नहीं किया था, लेकिन इस सीजन में वे शानदार वापसी किए हैं.

dinesh karthik  rajasthan royals  Royal Challengers Bangalore  Shimron Hetmyer  Punjab Kings  IPL 2022  IPL Latest News  Liam Livingstone  दिनेश कार्तिक  शिमरोन हेटमायर  लियाम लिविंगस्टोन  खेल समाचार  आईपीएल 2022
Great performance by these three players

हैदराबाद: IPL 2022 के 15वें सीजन में इस बार कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया हुआ है. तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले सीजन में कुछ कमाल नहीं कर सके थे. लेकिन इस सीजन में उन्होंने शानदार वापसी है. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से न केवल अपनों टीम को जीत दिलाई है. बल्कि उन्होंने ये साबित किया है कि वो आईपीएल में जगह पाने के हकदार हैं. आइए जानते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में...

दिनेश कार्तिक (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

कार्तिक ने इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने इस सीजन में 10 पारियों में 61 की औसत और 189.15 की शानदार स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं. जबकि पिछले सीजन में उन्होंने KKR के लिए 15 पारियों में 22.30 की औसत और 131.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 223 रन बनाए थे.

dinesh karthik  rajasthan royals  Royal Challengers Bangalore  Shimron Hetmyer  Punjab Kings  IPL 2022  IPL Latest News  Liam Livingstone  दिनेश कार्तिक  शिमरोन हेटमायर  लियाम लिविंगस्टोन  खेल समाचार  आईपीएल 2022
dinesh karthik

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: आइए जानते हैं अंक तालिका में किस टीम की क्या स्थिति है

लियाम लिविंगस्टोन (पंजाब किंग्स)

लिविंगस्टोन ने पंजाब के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 10 मैचों की 10 पारियों में 32.56 की औसत और 186.62 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी बनाए हैं. वहीं, अगर उनके पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने राजस्थान के लिए उन्होंने 5 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने पांच पारियों में 8.40 की औसत से सिर्फ 42 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.43 का रहा था.

dinesh karthik  rajasthan royals  Royal Challengers Bangalore  Shimron Hetmyer  Punjab Kings  IPL 2022  IPL Latest News  Liam Livingstone  दिनेश कार्तिक  शिमरोन हेटमायर  लियाम लिविंगस्टोन  खेल समाचार  आईपीएल 2022
Liam Livingstone

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...

शिमरोन हेटमायर (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में 10 पारियों में 65.00 की शानदार औसत और 163.52 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. जबकि दिल्ली के लिए पिछले सीजन में उन्होंने 13 पारियों में 34.57 की औसत और 168.05 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए थे.

dinesh karthik  rajasthan royals  Royal Challengers Bangalore  Shimron Hetmyer  Punjab Kings  IPL 2022  IPL Latest News  Liam Livingstone  दिनेश कार्तिक  शिमरोन हेटमायर  लियाम लिविंगस्टोन  खेल समाचार  आईपीएल 2022
Shimron Hetmyer
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.