IPL Point Table: प्लेऑफ में 'नवाबों' की बादशाहत कायम, अंक तालिका पर डालें नजर
Updated on: May 19, 2022, 5:28 PM IST

IPL Point Table: प्लेऑफ में 'नवाबों' की बादशाहत कायम, अंक तालिका पर डालें नजर
Updated on: May 19, 2022, 5:28 PM IST
आईपीएल 2022 में कोलकाता को दो रन से हराने के साथ लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. वहीं, इस हार के साथ कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है.
हैदराबाद: आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म होने की कगार पर है. प्लेऑफ की स्थिति बहुत हद तक साफ हो गई है. बुधवार (18 मई) को कोलकाता के खिलाफ दो रन की जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.
बता दें, लखनऊ के पास 18 अंक हैं और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अगर राजस्थान की टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो लखनऊ को पहला एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा. वहीं, राजस्थान के हारने पर लखनऊ पहला क्वॉलीफायर खेल सकती है. पर्पल कैप की रेस में अभी भी युजवेन्द्र चहल सबसे आगे बने हुए हैं. कोलकाता के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाने वाले क्विंटन डिकॉक ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...
अंक तालिका की स्थिति
13 मैचों में 10 जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. गुजरात के पास 20 अंक हैं और इस टीम का पहला क्वॉलीफायर खेलना तय है. कोलकाता जीत के साथ लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. लखनऊ के पास 18 अंक हैं, लेकिन इसका स्थान अभी पक्का नहीं है. लखनऊ का क्वॉलीफायर या एलिमिनेटर खेलना राजस्थान के मैच के नजीते पर निर्भर करता है.
राजस्थान की टीम 13 में से आठ जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. राजस्थान के पास 16 अंक हैं. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए राजस्थान को आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. दिल्ली की टीम 13 मैच में सात जीत के साथ चौथे स्थान पर है. दिल्ली के पास 14 अंक हैं, आखिरी मैच जीतकर दिल्ली भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: मैच के दरम्यान 'राहुल की सेना' को छकाने वाले रिंकू सिंह ने सुनाई दर्द भरी दास्तां
वहीं, आरसीबी की टीम 14 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. आखिरी मैच जीतने पर भी आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का नहीं है. 14 मैच में 12 अंक के साथ कोलकाता छठे स्थान पर है, लेकिन यह टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. सातवें स्थान पर काबिज पंजाब और आठवें स्थान पर मौजूद हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीदें बनी हुई हैं. दोनों टीमों के पास 13 मैच में 12 अंक हैं. चेन्नई और मुंबई पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं. चेन्नई के पास 13 मैच में आठ अंक और मुंबई के पास 13 मैच में छह अंक हैं.
यह भी पढ़ें: LSG Vs KKR: आखिरी दो गेंदों ने बिगाड़ा कोलकाता का 'खेला', 2 रन से जीत के साथ प्लेऑफ में लखनऊ
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं. वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे और क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं.
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेन्द्र चहल सबसे आगे हैं. चहल ने 13 मैचों में 24 विकेट निकाले हैं. वहीं, हसरंगा के पास इतने ही मैचों में 23 विकेट हैं.
