ETV Bharat / sports

IPL 2022: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब, KKR की 6 विकेट से धमाकेदार जीत

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 10:40 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 11:04 PM IST

आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है. 138 रनों के टारगेट को कोलकाता ने 33 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

IPL 2022  Kolkata vs Punjab  Kolkata Knight Riders  Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings  Punjab Kings  ipl latest news  ipl latest report  Cricket News  Sports news
IPL 2022 Kolkata vs Punjab Kolkata Knight Riders Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Punjab Kings ipl latest news ipl latest report Cricket News Sports news

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 8वां मैच 1 अप्रैल की रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं, कोलकाता ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई.

उमेश यादव के चार विकेट के बाद आंद्रे रसेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और जीत में अहम योगदान दिया. रसेल ने 31 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में 2 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए नाबाद 70 रन बनाए. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज 23 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 24 रन बनाए और नाबाद लौटे. पंजाब के लिए स्पिनर राहुल चाहर ने 2 विकेट झटके जबकि कागिसो रबाडा और ओडियन स्मिथ ने 1-1 विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: IPL के दौरान 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में मिलेगी एंट्री

पंजाब से मिले 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत करने पहुंचे. पहला मैच खेल रहे कगीसो रबादा ने रहाणे को 12 रन के स्कोर पर ओडीन स्मिथ के हाथों कैच करवाया. स्मिथ की गेंद पर हरप्रीत ने एक शानदार कैच लेकर वेंकटेश को वापस भेजा. राहुल ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट हासिल कर पंजाब की बड़ी कामयाबी दिलाई. 15 गेंद पर 26 रन बनाकर वह रबादा को कैच दे बैठे. राहुल ने ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश राणा को बिना खाता खोले LBW कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया. महज 26 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से रसेल ने तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ते हुए टीम की जीत लगभग पक्की कर दी. 31 गेंद पर 8 छक्के और 2 चौके जमाते हुए 70 रन की नाबाद पारी खेलते हुए कोलकाता का जीत तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs PBKS: KKR को 138 रन का लक्ष्य, उमेश की शानदार बॉलिंग

पंजाब किंग्स की पारी

पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान मयंक अग्रवाल को सिर्फ एक रन के स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट कर दिया. भानुका राजपक्षे ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए, जिसमें हैट्रिक छक्का भी शामिल रहा. उन्हें शिवम मावी ने कैच आउट करवाया. शिखर धवन ने इस मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाए और टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हो गए. लियाम लिविंगस्टोन ने 19 रन की पारी खेली और वो उमेश यादव का दूसरा शिकार बने.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, 8th Match: कोलकाता ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला किया

राज बावा ने 11 रन की पारी खेली और सुनील नरेन ने उन्हें बोल्ड आउट कर दिया. शाहरुख खान को टिम साउथी ने जीरो के स्कोर पर नीतीश राणा के हाथों कैच आउट करवा दिया. हरप्रीत बराबर को उमेश यादव ने 14 रन पर बोल्ड कर दिया. वहीं राहुल चाहर को बिना खाता खोले ही कैच आउट करवा दिया. ये उनका इस मैच में चौथा विकेट था. रबादा 25 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर तो वहीं अर्शदीप सिंह बिना खाता खोले रन आउट हो गए. केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने चार, टिम साउथी ने दो जबकि शिवम मावी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिए.

Last Updated :Apr 1, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.