ETV Bharat / sports

IPL 2022: आज MI के खिलाफ प्लेऑफ का टिकट हासिल करने उतरेगी GT

author img

By

Published : May 5, 2022, 11:56 PM IST

आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 10 में से आठ मुकाबले जीते हैं. 16 अंको के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम 10 टीमों की अंक तालिका में टॉप पर विराजमान है. गुजरात और मुंबई के बीच आईपीएल का 51वां मुकाबला 6 मई को मुंबई के ब्रेबॅर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.

आईपीएल 2022  ipl today Match  ipl latest News  Sports News  आईपीएल में आज का मैच  आईपीएल मैच प्रीव्यू  गुजरात टाइटंस  मुंबई इंडियंस
GT vs MI Match Preview

मुंबई: अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच में पहले ही दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने शीर्ष क्रम की कमियों को दूर करने और जीत की लय में वापसी करके प्लेऑफ स्थान सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी. गुजरात को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी पांच मैचों की जीत की लय टूट गई.

अभी तक पूरे टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी विभाग में अनिरंतरता विशेषकर शीर्ष क्रम में, उसके लिए परेशानी का सबब रही है और अब समय आ गया है कि आईपीएल की नई टीम को लीग के अंत की ओर इस खामी को सुधारना होगा. हार के बावजूद गुजरात टाइटंस 10 टीमों की तालिका में 10 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है और शुक्रवार को जीत से वह प्लेऑफ में स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बन जाएगी. युवा शुभमन गिल शीर्ष क्रम में उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे हैं, जबकि मैथ्यू वेड की जगह उतारे गए अनुभवी ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे जारी नहीं रख सके.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...

टीम के लिए अभी तक कमजोर कड़ी रहने वाले बी साई सुदर्शन ने पिछले मैच में 50 गेंद में 65 रन की पारी खेलकर टीम को बचाया, जिसमें हर कोई असफल रहा था. कप्तान हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान भी पंजाब के खिलाफ नहीं चल सके. राशिद ने शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक गुजरात टाइटंस की सफलता में अहम भूमिका अदा की है. लेकिन यह चौकड़ी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि वे टीम के लिए कितने अहम हैं. इसलिए ये चारों शानदार प्रदर्शन से टीम को वापसी कराना चाहेंगे.

हार्दिक गुजरात की बल्लेबाजी का स्तंभ रहे हैं, जिन्होंने टीम में सर्वाधिक 309 रन जुटाए हैं. लेकिन वह लगातार दो मैचों में असफल रहे. इसलिए वह बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. मिलर तथा छक्के जड़ने के महारथी तेवतिया और राशिद भी विफलता के बाद खुद को साबित करने के लिए बेकरार होंगे. मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसफ और राशिद की मौजूदगी से गुजरात टाइटंस के पास इस साल के आईपीएल में सबसे खतरनाक आक्रमण मौजूद हैं. पिछले मैच में रन लुटाने के बावजूद शमी ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जबकि फर्ग्यूसन की अतिरिक्त तेजी हासिल करने की काबिलियत किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए चिंता का विषय होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: टायमल मिल्स की जगह MI में शामिल हुए ट्रिस्टन स्टब्स

राशिद भी गेंदबाजी में काफी किफायती रहे हैं, लेकिन विकेट झटकने में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं जो टीम के लिए चिंता का विषय होगा. वहीं, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो वह अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और लगातार आठ हार के बाद पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स पर पांच विकेट की जीत दर्ज करके राहत की सांस ली होगी, जो टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत थी. सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी विभाग में मुंबई के स्टार रहे हैं, वर्ना बल्लेबाजी इकाई में एकजुटता की कमी दिखी है.

रोहित और ईशान की टूर्नामेंट में खराब फॉर्म जारी है, जबकि कीरोन पोलार्ड अब तक सत्र में अपनी फिनिशर की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं. गेंदबाजी विभाग में मुंबई की टीम अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब नहीं दिखती. जसप्रीत बुमराह भले ही किफायती रहे हों, लेकिन विकेट नहीं झटक सके हैं. जो टीम के लिए सबसे ज्यादा कष्टकारी रहा है. डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ ने बीच बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है और बुमराह को छोड़कर मुंबई के पास कोई भरोसेमंद गेंदबाज नहीं है. लेकिन अब मुंबई इंडियंस बचे हुए मैचों में दूसरी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटंस: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्ला गुरबाज, ऋद्धिमान साहा, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकांडे, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, वरुण आरोन और यश दयाल.

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.