ETV Bharat / sports

तेंदुलकर बिना मैच खेले IPL 2021 से बाहर, MI ने सिमरजीत को किया शामिल

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 7:00 PM IST

अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2021 में बिना कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. चोटिल तेंदुलकर की जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को मुंबई ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

खेल समाचार  Sports News  मुंबई इंडियंस  आईपीएल 2021  गेंदबाज सिमरजीत सिंह  अर्जुन तेंदुलकर
गेंदबाज सिमरजीत सिंह और अर्जुन तेंदुलकर

दुबई: अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) IPL 2021 में बिना कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. चोटिल अर्जुन की जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (Bowler Simarjit Singh) को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल भी कर लिया है.

बता दें, सिमरजीत दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिमरजीत को मुंबई की टीम प्लेइंग इलेवन में मौका देती है या नहीं.

हालांकि, इस खबर से उन फैंस को जरूर जोर का झटका लगा है, जो सचिन के बेटे को मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते थे.

यह भी पढ़ें: कभी पेट पालने के लिए गोलगप्पे बेचता था ये क्रिकेटर, IPL ने बना दिया करोड़पति

आगामी आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और सभी की निगाहें अब इस बात पर होंगी कि अर्जुन को कौन सी टीम अपने खेमें में शामिल करती है.

यह भी पढ़ें: टीम की फील्डिंग चिंता का विषय बनी हुई है: क्रिस मोरिस

वहीं, अगर आईपीएल की बात करें, तो पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद मुंबई की टीम जीत की राह पर लौट आई है. अब इस टीम को रोकना विरोधी टीमों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.