हैदराबाद: बीते दिन रविवार (24 अप्रैल) को एक महत्वपूर्ण मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम प्वाइंट टेबल में चार नंबर पर पहुंच गई. वहीं, मुंबई इंडियंस को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा है. यह मुंबई का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है.
बता दें कि इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपना दूसरा शतक लगाया. इस सीजन में उन्होंने दो बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही शतक जड़ा है और दोनों बार उन्होंने नाबाद 103 रन बनाए. मुकाबले में राहुल ने 62 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: MI की एक और हार के बाद कोच जयवर्धने बल्लेबाजों की करेंगे समीक्षा
अंक तालिका की स्थिति
गुजरात की टीम सात में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. सात में से पांच मैच जीतने वाली हैदराबाद और राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. पांचवीं जीत के साथ लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, आरसीबी पांचवें नंबर पर खिसक गई है. इन्हीं पांच टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग चल रही है. टूर्नामेंट में अब तक छह अंक हासिल करने वाले दिल्ली, कोलकाता और पंजाब के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुले हैं. लेकिन इन तीनों टीमों को आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा. नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई को टॉप चार में जगह बनाने के लिए लगभग हर मैच जीतना होगा. वहीं, मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
- जोस बटलर- 491 रन
- लोकेश राहुल- 368 रन
- हार्दिक पांड्या- 295 रन
- तिलक वर्मा- 272 रन
- फाफ डुप्लेसिस- 255 रन
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
- युजवेंद्र चहल- 18 विकेट
- टी नटराजन- 15 विकेट
- कुलदीप यादव- 13 विकेट
- ड्वेन ब्रावो- 12 विकेट
- उमेश यादव- 11 विकेट