ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा का 35वां जन्मदिन आज, पत्नी रीतिका ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 4:57 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 35 साल के हो चुके हैं. उनके 35वें जन्मदिन पर पत्नी रितिका सजदेह ने बेटी समायरा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही रितिका ने भारतीय टीम के हिटमैन के लिए प्यार भरा मैसेज शेयर किया है.

Rohit Sharma 35th birthday today  Happy Birthday  Rohit Sharma Birthday  IPL 2022  Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh  Rohit Sharma Daughter Samaira  Happy Birthday Rohit Sharma  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा  रोहित शर्मा 35 साल  रोहित शर्मा का 35वां जन्मदिन  रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह
Rohit Sharma 35th birthday today

हैदराबाद: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 35 साल के हो चुके हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले रोहित का करियर लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. पहले वनडे और टी-20 में कमाल करने वाले रोहित अब टेस्ट में भी जमकर रन बना रहे हैं. वो तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी बन चुके हैं और उनके ऊपर भारत को अगले दो विश्व कप में जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.

बता दें कि रोहित को भविष्य का कप्तान भी तैयार करना है. रोहित ने साल 2013 में भारत की वनडे टीम में पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, रोहित का सफर उनके रन बनाने जैसा आसान नहीं रहा है. 20 साल की उम्र में भारत के लिए खेलने वाले रोहित कई उतार चढ़ाव से गुजरे हैं. रोहित के करियर की शुरुआत मुंबई के बोरिवली से हुई. यहां वो बोरिवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की तरफ से खेलते थे और ऑफ स्पिनर बनना चाहते थे. उस समय उनकी फीस 800 रुपए महीना थी.

Rohit Sharma 35th birthday today  Happy Birthday  Rohit Sharma Birthday  IPL 2022  Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh  Rohit Sharma Daughter Samaira  Happy Birthday Rohit Sharma  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा  रोहित शर्मा 35 साल  रोहित शर्मा का 35वां जन्मदिन  रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह
रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रीतिका

रोहित के परिवार वालों को शुरुआत से ही उनके क्रिकेटर बनने से कोई एतराज नहीं था. स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के कोच दिनेश लाड अपने स्कूल की टीम बना रहे थे, तब उन्हें रोहित की स्पिन गेंदबाजी पसंद आई. उन्होंने रोहित को विवेकानंद स्कूल में एडमिशन दिलाया और उनकी फीस भी माफ कराई, क्योंकि रोहित के माता-पिता क्रिकेट कोचिंग में हर महीने 800 रुपए देने के बाद स्कूल में 275 रुपए नहीं दे सकते थे.

रोहित ने बतौर बल्लेबाज हर बार चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अंडर-14, अंडर-15 और अंडर-19 हर टीम में जगह बनाते चले गए. उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम में भी जगह बनाई. साल 2007 में रोहित भारत के लिए टी-20 विश्व कप खेलने दक्षिण अफ्रीका गए और मेजबान टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया. अंत में टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट जीता और सभी खिलाड़ी हीरो बन गए. रोहित को साल 2008 में आईपीएल में तीन करोड़ की कीमत मिली और उनकी दुनिया बदल गई.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की डूबती नैया के कप्तान को अभी भी वापसी की उम्मीद

रोहित ने अब तक जमाए 41 इंटरनेशनल शतक

रोहित शर्मा ने अब तक 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9283, टेस्ट में 3137 और टी-20 में 3313 रन बनाए हैं. रोहित ने अब तक 41 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 8, वनडे में 29 और टी20 में 4 शतक जड़े हैं. रोहित ने IPL में 221 मैच खेले, जिसमें एक शतक जमाते हुए 5764 रन बनाए.

Rohit Sharma 35th birthday today  Happy Birthday  Rohit Sharma Birthday  IPL 2022  Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh  Rohit Sharma Daughter Samaira  Happy Birthday Rohit Sharma  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा  रोहित शर्मा 35 साल  रोहित शर्मा का 35वां जन्मदिन  रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह
रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रीतिका

इस मौके पर उनकी पत्नी रीतिका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए अलग अंदाज में बर्थडे विश किया. रीतिका ने रोहित को हकुना मटाटा भी कहा. रीतिका ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए. साथ ही पोस्ट में लिखा- हैप्पिएस्ट बर्थडे Rooo. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमारे हकुना मटाटा बनने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इस पोस्ट के साथ रीतिका ने रेड दिल वाले इमोजी भी बनाई. 'हकुना मटाटा' एक कार्टून शो है. साथ ही 'हकुना मटाटा' Swahili कहावत भी है. यह Swahili अफ्रीका की एक भाषा है. 'हकुना मटाटा' का मतलब होता है 'कोई परेशानी नहीं'. यानी रीतिका कहना चाह रही हैं कि रोहित हमारी सभी परेशानियों को दूर करने वाले 'हकुना मटाटा' हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा का इमोशनल ट्वीट

साल 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित ने खुद कहा था कि साल 2013 से पहले के वक्त को वह ज्यादा नहीं मानते. साल 2013 से रोहित की गाड़ी तो पटरी पर दौड़ना शुरू हुई तो बस दौड़ती ही चली गई. उसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाईं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी साल के अंत में 209 रन ठोक दिए. साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सेंचुरी लगाई.

मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में आठ मैच चुकी है. जीत का खाता नहीं खुला है. आज उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है. प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं और अब बात आत्मसम्मान की है. मुंबई की कोशिश अपने कप्तान को जन्मदिन का तोहफा देने की होगी.

रोहित शर्मा जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए तो वे एक ऑफ स्पिनर के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में नीचे बल्लेबाजी करने आते थे. एक दो या नहीं, करीब 6 साल तक उनके साथ ऐसा ही होता रहा. वे परफॉर्म नहीं करते तो उनको ड्रॉप कर दिया जाता, लेकिन साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कम से कम शॉर्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कोई टीम तो छोड़िए प्लेइंग इलेवन से भी बाहर नहीं रख सकता था. साल 2013 के बाद से रोहित शर्मा हिटमैन बन गए और उन्होंने एक के बाद एक सीमित ओवरों की क्रिकेट में दमदार पारियां खेलीं और विश्व रिकॉर्ड बना दिए.

  • 4⃣0⃣0⃣ international matches 👌
    1⃣5⃣,7⃣3⃣3⃣ international runs & going strong 👍
    Only batter to hit 3⃣ ODI double tons 🔝
    2007 ICC World T20 & 2013 ICC Champions Trophy winner 🏆 🏆

    Here's wishing #TeamIndia Captain @ImRo45 a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/WkQx4OJvBI

    — BCCI (@BCCI) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें: रोहित और ईशान के रन न बनाने से मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान

आइपीएल में 3 बार तोड़ा धौनी का सपना

मुंबई और चेन्नई की बीच की टक्कर को दिग्गज भारत और पाकिस्तान जैसे मुकाबले की तरह बताने से नहीं चूकते. अब तक चेन्नई की टीम के तीन बार फाइनल में मुंबई ने मात दी है. रोहित के सामने धौनी थे और उनकी तकदीर बदलने वाले इस महानतम कप्तान के सपने तो उन्होंने बार बार तोड़ा. साल 2013 में पहला खिताब मुंबई ने चेन्नई को हराकर ही जीता था. इसके बाद साल 2015 में भी सामने चेन्नई ही थी, जब मुंबई चैंपियन बनीं. साल 2019 में भी चेन्नई को फाइनल में हराकर मुंबई ने ट्राफी जीती थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के लिए शानदार प्रदर्शन कर मोहसिन ने पूरा किया माता-पिता का सपना

Last Updated :Apr 30, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.