ETV Bharat / sports

Ipl 2022, Gt Vs Mi: मुंबई ने आखिरी ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत, डेनियल सैम्स बने हीरो

author img

By

Published : May 6, 2022, 11:30 PM IST

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की टीम ने शुक्रवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. जीत के लिए मिले 178 रन के लक्ष्य को गुजरात की टीम हासिल नहीं कर सकी और जीत से पांच रन पीछे रह गई.

Gujarat Titans vs Mumbai Indians  MI vs GT  Sports News  Cricket News  ipl today Match  ipl 2022  आईपीएल 2022  खेल समाचार  गुजरात टाइटंस  मुंबई इंडियंस  क्रिकेट न्यूज
Gujarat Titans vs Mumbai Indians, 51st Match

मुंबई: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 के मुकाबले में 5 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है, वहीं गुजरात लगातार दूसरा मैच हारी है.मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 45, रोहित शर्मा ने 43 और टिम डेविड ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली.

राशिद खान ने गुजरात के लिए सबसे अधिक दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (55) और शुभमन गिल (52) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. इसके बाद मुंबई ने जोरदार वापसी की. आखिरी दो ओवर में गुजरात को 20 रनों की दरकार थी. 19वें ओवर में बुमराह ने 11 रन खर्च किए. आखिरी ओवर में डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 ही रन खर्च किए.

वहीं, ईशान किशन (45) और टिम डेविड (नाबाद 44) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 178 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 177 रन बनाए. टीम की ओर से ईशान और कप्तान रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में 74 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. गुजरात की ओर से राशिद खान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, लॉकी फग्र्यूसन, प्रदीप सांगवान और अल्जारी जोसेफ ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार शुरुआत की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 63 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. लेकिन 8वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर कप्तान रोहित (43) एलबीडब्ल्यू हो गए, जिससे मुंबई को पहला झटका 74 रन पर लगा.

इसके बाद, सूर्यकुमार यादव ने ईशान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन 11वें ओवर में सांगवान ने मुंबई को दूसरा झटका तब दिया, जब सूर्यकुमार (13) को राशिद के हाथों कैच आउट करा दिया. इसके बाद अगले ओवर में ईशान (45) जोसेफ की गेंद पर कैच आउट हो गए.

चौथे और पांचवें नंबर पर आए तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड ने मिलकर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े. राशिन ने पोलार्ड (4) को चलता किया, जिससे मुंबई को 119 रनों पर ही चौथा झटका लगा. छठे नंबर पर आए टिम डेविड ने वर्मा के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 18 ओवरों में मुंबई को चार विकेट के नुकसान पर 154 रन पर पहुंचा दिया.

19वें ओवर में फग्र्यूसन की गेंद पर तिलक (21) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए. वहीं, टिम एक छक्का औए सिंगल लिया, लेकिन डेनियल सैम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. 20वां ओवर करने आए मोहम्मद शमी की गेंदों पर डेविड ने दो छक्कों के साथ 13 रन बटोरे, जिससे मुंबई का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 177 रन पर पहुंच गया. डेविड दो चौके और चार छक्कों की मदद से 21 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.