ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को किया ट्रेड

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 4:42 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 5:03 PM IST

आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के साथ उनका करार किया है. पढ़े पूरी खबर..... ( Cameron Green, Ipl 2024 )

Cameron Green
कैमरून ग्रीन

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 के लिए एक और ट्रेड हुआ है. यह करार मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बीच हुआ है. दिसंबर में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने सोमवार को अपने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ट्रेड किया है. ग्रीन को पिछले दिसंबर में हुई नीलामी में मुंबई ने ₹17.5 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा था.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रीन ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की और एक नाबाद शतक और दो अर्धशतक लगाए और छह विकेट भी हासिल लिए. दोनों टीमों के बीच यह व्यापार उसी शुल्क में किया गया जिसमें उनको खरीदा गया था. ग्रीन की अच्छी पारियों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बडे़ लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 गेंदों में 44 रनों की तेज़ पारी खेली थी और अंतिम लीग मैच में मुंबई को प्लेऑफ में ले जाने के लिए उनका शतक भी शामिल है.

मुंबई इंडियंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ और ग्रीन को 17 करोड़ में रिलीज के साथ, आईपीएल 2024 नीलामी में मुंबई इंडियंस का पर्स अब 17.75 करोड़ रुपये का है. इस डील से पहले मुंबई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे गए प्राइस में ही अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

  • 📢 Announced!

    𝗛𝗮𝗿𝗱𝗶𝗸 𝗣𝗮𝗻𝗱𝘆𝗮 ➡️ 𝗠𝘂𝗺𝗯𝗮𝗶 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮𝗻𝘀

    𝗖𝗮𝗺𝗲𝗿𝗼𝗻 𝗚𝗿𝗲𝗲𝗻 ➡️ 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗮𝗻𝗴𝗮𝗹𝗼𝗿𝗲#IPL pic.twitter.com/oyuAtP7Q27

    — IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान रॉयल और हैदराबाद के बीच भी आवेश खान और देवदत्त पडिक्कल को लेकर आपसी ट्रेड हुआ है. राजस्थान ने पडिक्कल के बदले आवेश खान को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. बेंगलोर ने ऑलराउंडर मयंक डागर के बदले में अपने ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद को दे दिया है.

आईपीएल 2024 सीजन के लिए रिटेन और रिलीज विंडो रविवार को बंद हो गई. 10 फ्रेंचाइजी ने कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. अब 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की मिनी नीलामी होगी.

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह पर बोल दी बड़ी बात, जानें क्या कहा?
Last Updated : Nov 27, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.