ETV Bharat / sports

IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, KKR को 8 रन से हराया

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 7:49 PM IST

आईपीएल 2022 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से धूल चटाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की मदद से 155 रन बनाए थे. इस स्कोर के सामने केकेआर 20 ओवर में 148 ही रन बना पाई. केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. गुजरात 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है.

Kolkata Knight Riders  Gujarat Titans  IPL 2022  KKR vs GT  कोलकाता नाइट राइडर्स  गुजरात टाइटंस  खेल समाचार  Sports News  आईपीएल की खबरें  ipl latest news  ipl today Match
Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans, 35th Match

मुंबई: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को आठ रन से हरा दिया है. आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 18 रन की जरूरत थी. आंद्रे रसेल स्ट्राइक पर थे और उनके लिए यह बहुत मुश्किल काम नहीं था. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का भी लगाया, लेकिन दूसरी गेंद पर आउट हो गए और इसी के साथ कोलकाता की हार तय हो गई. बाकी चार गेंदों में उमेश और साउदी मिलकर तीन रन बना पाए और कोलकाता की टीम यह मैच आठ रन से हार गई.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने निराशाजनक आगाज किया. सैम बिलिंग्स 4 गेंदों में 4 रन ही बना सके. उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में अपना शिकार बनाया. बिलिंग्स ने दूसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद चौथी गेंद पर पुल करने की कोशिश की, जो बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर खड़ी हो गई. ऐसे में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने एक आसान सा कैच लपक लिया. वहीं, गुजरात को दूसरी सफलता भी शमी ने दिलाई. उन्होंने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर सुनील नरेन को आउट किया. नरेन का बल्ला नहीं चला और वह 5 गेंदों में 5 रन ही बना पाए. उनका विकेट 10 के कुल स्कोर पर गिरा.

कोलकाता को तीसरा झटका नितीश राणा के तौर पर लगा. नरेन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे राणा सस्ते में विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 7 गेंदों में 2 रन बनाए. वह चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर फर्ग्यूसन का शिकार बने. गेंद पिच पर पड़ने बाद अंदर की ओर आई बल्ले को चूमकर विकेट के पीछे साहा के दस्तानों में समा गई. फर्ग्यूसन ने आउट की अपील की पर मैदान अंपायर ने इनकार किया. ऐसे में जीटी ने रिव्यू लिया और अल्ट्रा एज में दिखा कि गेंद, बल्ले को छूकर विकेटकीपर के पास गई है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, RCB vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीता, बैंगलोर को थमाया बल्ला

केकेआर का चौथा विकेट कप्तान श्रेयस अय्यर के तौर पर गिरा है. मुश्किल हालत में श्रेयस भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन जोड़कर विकेट खो दिया. उन्होंने 15 गेंदें का सामने करने के बाद एक चौका और एक छक्का ठोका. उन्हें यश दयाल ने सातवें ओवर की पहली गेंद प पवेलियन की राह दिखाई. रिंकू को यश दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर अपने जाल में फंसाया. वह उठाकर शॉट खेलने की फिराक में थे, लेकिन गेंद बल्‍ले का अंदरूनी किनारा लेकर साहा के दस्तानों में समा गई. रिंकू ने पांचवें विकेट के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ संग 45 रन की पार्टनरशिप की.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs GT: कोलकाता के सामने 157 रन का लक्ष्य, आंद्रे ने झटके 4 विकेट

राशिद खान ने गुजरात को छठी सफलता वेंकटेशन अय्यर के तौर पर दिलाई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेंकटेश एक बार फिर रंग में नजर नहीं आए. उन्होंने 17 गेंदों में 2 चौकों के जरिए 17 रन बनाए. वेंकटेश 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्‍लॉग स्‍वीप करने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर अभिनव मनोहर को कैच दे दिया. मनोहर ने बाउंड्री से कुछ इंच की दूरी पर बेहद बेहतरीन कैच लपका.

Last Updated :Apr 23, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.