ETV Bharat / sports

Video: Gujarat Titans ने लॉन्च किया अपना एंथम सॉन्ग 'आवा दे'

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 4:33 PM IST

आईपीएल 2022 के शुरू होने से एक दिन पहले आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम का एंथम सॉन्ग लॉन्च किया है. गुजरात टाइटन्स के एंथम सॉन्ग ने लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

IPL 2022  Gujarat Titans launch theme song  Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants  IPL on March 25  Sports News  Cricket News  Aava De  एंथम सॉन्ग आवा दे
Gujarat Titans launch theme song

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 शुरू होने का उत्साह फैंस के साथ-साथ प्लेयर्स में भी देखने को मिल रहा है. कल यानी शनिवार से आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2022 में दो नई टीमों का आगमन हुआ है.

आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल के मैदान पर उतरने से पहले अपनी टीम का एंथम सॉन्ग लॉन्च किया है. फ्रेंचाइजी ने अपना थीम सॉन्ग यूट्यूब पर शेयर करके लॉन्च किया है. एंथम सॉन्ग में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया शामिल हैं. गाने को डब शर्मा ने लिखा है और इसे गुजरात के लोक कलाकार आदित्य गढ़वी ने गाया है. यह सॉन्ग गुजराती संस्कृति के तत्वों और टीम की एम्बिशन को जोड़ता प्रतीत होता है.

सॉन्ग की शुरुआत में स्वर्गीय श्री कवि नर्मद जय जय गरवी की प्रसिद्ध पंक्तियां गुजरात की हैं. इसके बाद 'आवा दे' का मतलब है कि टीम को खेलने के लिए चुनौती दे रही है और यह बता रही है कि वह सब चुनौतियों का सामने करने के लिए तैयार हैं. गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर सॉन्ग को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, चलो, सब कहते हैं - आवा दे, आवा दे! एंथम पे चलना चाहिए, #TitansFAM!

यह भी पढ़ें: IPL Schedule 2022: जानिए 10 टीमों के बीच कब-कब होगी टक्कर

सॉन्ग के सिंगर ने कही...

आवा दे सॉन्ग के सिंगर गुजराती लोक कलाकार आदित्य गढ़वी ने इस सॉन्ग को लेकर कहा, वह इस गाने के माध्यम से गुजरात की ऊर्जा, चरित्र और उसकी पहचान बताने चाहते हैं. गुजराती लोक कलाकार आदित्य गढ़वी ने कहा, जब मुझे गुजरात टाइटन्स के लिए यह गान गाना था, तो मुझे पता था कि मुझे इसके माध्यम से गुजरात की ऊर्जा, चरित्र और पहचान को बताना होगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 से पहले धोनी का बेहतर निर्णय, जडेजा को तैयार करने का मिलेगा समय : बद्रीनाथ

उन्होंने कहा, मैंने एक धुन चुनी जो राज्य की पहचान को दुनिया के सामने ला सके. मुझे बहुत खुशी है कि गुजरात टाइटंस में सभी ने इसे पसंद किया है. मुझे यकीन है कि जब यह स्टेडियम में खेला जाएगा, तो हर कोई एक साथ होव होव गाएगा और इससे गुजरात टाइटंस की टीम में जोश आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.