ETV Bharat / sports

शमी चोटिल होने के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर, मलिक को मिली जगह

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 12:06 PM IST

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है.

मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
मोहम्मद शमी

नई दिल्लीः तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह उमरान मलिक (Umran Malik) को टीम में लिया गया है, जिन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर पदार्पण किया था और दो मैच में तीन विकेट चटकाए थे. शमी 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे. मोहम्मद शमी को हाथ में चोट लगी है, जिसके कारण वो बांग्लादेश पर नहीं भेजे गए हैं. वह फिलहाल एनसीए, बेंगलुरु में बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

33 वर्षीय बंगाल स्पीडस्टर अगले साल विश्व कप में जाने वाली भारत की ओडीआई टीम का अभिन्न हिस्सा है. कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को चिंता होगी अगर शमी टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. क्योंकि भारत को जून में ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतने की जरूरत है. सूत्र ने कहा, 'शमी अगर टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए तो भारक का तेज आक्रमण कमजोर हो जाएगा. शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों में 216 विकेट लिए हैं.

शमी की जगह बांग्लादेश दौरे पर नवदीप सैनी और मुकेश कुमार में से किसी को चुनना होगा. सैनी ने पहले टेस्ट में चार विकेट और मुकेश ने तीन विकेट लिए हैं. मुकेश अनकैप्ड हैं, वहीं सैनी ने भारत के लिए दो टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पदार्पण किया था. शमी के अब चोटिल होने के अलावा, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चोट के कारण बाहर हैं. वह सितंबर में घुटने की सर्जरी से उबर नहीं पाए हैं.

इसे भी पढ़ें- रोहित शर्मा के लिए चेतावनी, इससे चूके तो खत्म हो सकता है करियर..!

मैच शेड्यूल

रविवार, 04 दिसंबर, पहला वनडे, मीरपुर, 11:30 पूर्वाह्न

बुधवार, 07 दिसंबर, दूसरा वनडे, मीरपुर, 11:30 पूर्वाह्न

शनिवार, 10 दिसंबर, तीसरा वनडे, चटगांव, 11:30 पूर्वाह्न

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

Last Updated : Dec 3, 2022, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.