ETV Bharat / sports

IND vs NZ: भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोका

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 2:42 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच एक दिवसीय मैच में भारत ने अंतिम मैच जीत लिया है. हालांकि, इससे पहले हुए चार वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने लगातार जीत दर्ज की थी.

Ind W vs NZ W  Sports News  Cricket News  clean sweep  Indian women team  New Zealand women team  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम  क्लीन स्वीप  खेल समाचार
India vs New Zealand

क्वीन्सटाउन (न्यूजीलैंड): स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज के अर्धशतकों ने बृहस्पतिवार को पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड पर छह विकेट से जीत दर्ज कर भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाने में मदद की. हालांकि, न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है.

मंधाना (84 गेंदों में 71) और हरमनप्रीत (66 में से 63), मिताली (66 में से नाबाद 54) ने शानदार अर्धशतक लगाया. तीनों बल्लेबाजों की मदद से टीम को स्कोर बढ़ाने में मदद मिली. भारतीय टीम ने 46 ओवर में चार विकेट खोकर 255 रन बनाए. आईसीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत की पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में पहली जीत थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने अगले महीने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

यह भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान बनने के लिए तैयार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 251 रन बनाए. बल्लेबाज अमेलिया केर ने अर्धशतक लगाते हुए 66 रन की पारी खेली. वहीं, कप्तान सोफी डेविन ने 34 रन की पारी खेली. गेंदबाज, भारत के स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (2/61), दीप्ति शर्मा (2/42) और स्नेह राणा (2/40) ने अच्छी गेंदबाजी की, जिससे महिला खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट हासिल किए.

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड: 251/9 (अमेलिया केर 66, सोफी डेविन (34); राजेश्वरी गायकवाड़ (2/61), दीप्ति शर्मा (2/42), स्नेह राणा (2/40).

भारत: 252/4 (स्मृति मंधाना 71, हरमनप्रीत कौर 63 और मिताली राज 54 नाबाद, हन्ना रोवे 1/41).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.