ETV Bharat / sports

भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट से पहले अभ्यास शुरू किया

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:15 PM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है."

Indian team starts practice ahead of 3rd Test
Indian team starts practice ahead of 3rd Test

केपटाउन: भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार श्रृंखला जीतने के उद्देश्य से तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के लिये रविवार को अभ्यास शुरू कर दिया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है."

तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट यहां 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की कवायद में लगे भारत ने सेंचुरियन में पहले मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की थी लेकिन जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में उसे सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं: एरिक सिमंस

भारतीय टीम शनिवार को केपटाउन पहुंच गयी थी.

भारत दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जतायी थी कि वह निर्णायक मैच के लिये फिट हो जाएंगे.

कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का तीसरे मैच में खेलना संदिग्ध है. दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गये थे. उनकी जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.