Mohammed Siraj : बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले सिराज ने किया खुलासा, जानें क्या है खासियत

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:46 AM IST

Mohammed Siraj

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट चटकाये थे, इससे श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई और इंडिया टीम ने 317 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में इन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. इस दौरान सिराज पावरप्ले में बेस्ट बॉलिंग करने वाले इंडिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. सिराज ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के पीछे की वजह का खुलासा किया है.

नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज Mohammad Siraj ने पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ अपनी बॉलिंग का शानदार प्रदर्शन किया था. सिराज ने इस वनडे सीरीज के 3 मैचों में 9 विकेट झटके, जिसमें 7 विकेट उन्होंने पावरप्ले में ही लिए थे. 2022 की शुरुआत से लेकर अब तक सिराज ने पावरप्ले में ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. वहीं, IPL की नाकामी के बाद उनकी इस गेंदबाजी को वर्ल्ड क्लास कहा जा रहा है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि पिछले एक साल में सिराज ने क्या कमाल किया है, जिससे उनकी गेंदबाजी इतनी मारक हो गई है. एक्सपर्ट के अनुसार, सिराज ने एक ऐसा ब्रह्मास्त्र डेवलप कर लिया है जो मौजूदा समय में सिर्फ इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन के पास है.

Indian fast bowler Mohammad Siraj
मोहम्मद सिराज बॉलिंग

वॉबल सीम डिलीवरी
यह ब्रह्मास्त्र 'वॉबल सीम डिलीवरी' है. Wobble का मतलब लड़खड़ाना होता है. गेंदबाजी में इस शब्द का इस्तेमाल होता है. बतादें, जब बॉलर के हाथ से निकलने के बाद गेंद की सीम स्थिर नहीं होती है और बॉल लड़खड़ाती रहती है. जैसे गेंदबाज के हाथ से छूटने के बाद से पिच पर टप्पा खाने तक गेंद की सीम एक दिशा में स्थिर रहने की बजाय दोनों ओर मूव होती रहती है. ऐसी बॉलिंग से बल्लेबाज कनफ्यूज रहते हैं कि गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आएगी या बाहर जाएगी. वहीं, गेंद की सीम अपनी टैजेक्ट्री में किसी एक दिशा में स्थिर रहती है तो बल्लेबाज अंदाजा लगा लेता है कि यह बाहर निकलेगी या अंदर आएगी. लेकिन वॉबल सीम होने पर मूवमेंट का अंदाजा तक तक नहीं लगाया जा सकता है, जब तक वह पिच पर टप्पा न खाए. इससे बल्लेबाज को गेंद भांपने के लिए कम टाइम मिलता है और जल्दबाजी में गलती की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही गेंदबाज को विकेट मिलने की उम्मीद भी बढ़ जाती है.

सबसे ज्यादा पावरप्ले विकेट लिए
2019 में वनडे डेब्यू के बाद 2022 से सिराज को लगातार टीम इंडिया में शामिल किया जाने लगा है. उन्होंने भारत के लिए अब तक खेले 19 वनडे में 33 विकेट झटके हैं. 2022 के बाद 1 से 10 ओवरों के बीच सिराज ने 18 पारियों में 23 विकेट लिए. उनके बाद न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में 10 विकेट लिए हैं. 2022 में सिराज ने पावरप्ले में ही 16 विकेट लिए थे. 2020 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से वे लगातार टेस्ट क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. भारत के लिए अब तक खेले 15 टेस्ट में उन्होंने 46 विकेट लिए हैं. वहीं, टी-20 में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है. 2017 में टी-20 डेब्यू करने के बाद खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें 2021 और 2022 के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी.

Mohammad Siraj to know about career
मोहम्मद सिराज पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकटे लिए

पढ़ें- IND VS NZ : रोहित शर्मा ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, आखिर कौन है टीम इंडिया का ब्रह्मास्त्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.