ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा के नेतृत्व में अच्छे हाथों में है भारतीय क्रिकेट : सैमी

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 5:49 PM IST

पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान डैरेन सैमी को लगता है कि भारतीय क्रिकेट रोहित शर्मा की लीडर शिप की अच्छे हाथों में है.

Indian cricket in safe  Indian cricket news  Indian cricket captain  Indian cricket captain rohit sharma  Sports news  Cricket news  Darren Sammy on Rohit sharma  Darren Sammy on India cricket captain
Indian cricket in safe

मस्कट: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी को लगता है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है और उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ निकालने की काबिलियत के मामले में भारत के इस सीनियर बल्लेबाज को महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बराबर ही रखा. पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रोहित अब फिट हो चुके हैं और छह फरवरी से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही आगामी तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत की सीमित ओवरों की टीम की जिम्मेदारी उठाएंगे.

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया था, जिसके बाद रोहित को कप्तान बनाया गया. सैमी ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मौके पर पीटीआई से कहा, कोहली मैदान पर अपने प्रदर्शन में शानदार रहा है. मुझे नहीं लगता कि इससे टीम प्रभावित होगी. रोहित, मुंबई इंडियंस के साथ शानदार कप्तान रहा है, जो काफी प्रेरणादायी कप्तान है. मैंने आईपीएल में उसे मुंबई की कप्तानी करते हुए देखा है. वह जीत दर्ज करने वाले कप्तानों जैसे एमएस धोनी और गौतम गंभीर के साथ शामिल है.

यह भी पढ़ें: Video: क्रिकेटर्स की गलियों में 'पुष्पा' का बुखार, यूं करते दिखे डांस

38 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम के साथियों से अच्छा प्रदर्शन करा सकते हैं. ये कप्तान नतीजे के साथ ट्राफियां भी जीतते हैं. मैं भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित नहीं हूं. यह सुरक्षित हाथों में है. सैमी ने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा आईपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान धोनी का उदाहरण देते हुए कहा, धोनी जैसे खिलाड़ी को देखिए, उसने पूरे सत्र में ज्यादा अच्छा नहीं किया. लेकिन टीम को जब प्लेऑफ में उसकी जरूरत थी तो उसने धमाल कर दिया.

धोनी ने पिछले सत्र के सेमीफाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम ओवर में तीन चौके लगाकर छह गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. आगामी सीरीज के बारे में बात करते हुए सैमी ने कहा, भारत के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली टीम के खिलाफ चीजें आसान नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि पोलार्ड की टीम को इसका फायदा उठाना चाहिए.

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि पोलार्ड निश्चित रूप से भारत के खिलाफ मौकों का फायदा उठायेगा. वह इतने लंबे समय से भारत में खेल रहा है और वह परिस्थितियों को बखूबी जानता है.’

यह भी पढ़ें: क्रिस्टीना म्लादेनोविक ने जीता दूसरा ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल का खिताब

सैमी ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में हमें कुछ नई प्रतिभाएं देखने को मिली. मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज भारत में अच्छा कर सकता है. भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से पिछली वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे पहले टेस्ट सीरीज में भी टीम 1-2 से हार गई थी. यह पूछने पर कि वेस्टइंडीज के लिए क्या यह चीज फायदेमंद रहेगी तो सैमी ने कहा, भारत हमेशा अपनी सरजमीं पर मजबूत रहा है और कुछ बेहतरीन वनडे खिलाड़ियों की बदौलत टीम मजबूत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.