ETV Bharat / sports

Engagement: अक्षर पटेल ने जन्मदिन पर की सगाई, जानिए उनकी मंगेतर मेहा के बारे में

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 3:19 PM IST

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी सगाई कर चुके हैं. उम्मीद है कि इसी साल वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने 28वें जन्मदिन पर सगाई की है.

Axar Patel Engagement  Happy Birthday Axar Patel  Cricket News  Who is Axar Patel  अक्षर पटेल  अक्षर पटेल का जन्मदिन  अक्षर पटेल की मंगेतर  न्यूट्रिशनिस्ट मेहा  कौन हैं अक्षर पटेल की वाइफ  मेहा  Meha
Axar Patel Engagement

नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई कर ली है. अक्षर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी. पटेल का कल 20 जनवरी को जन्मदिन भी था, ऐसे में उनके लिए सगाई का दिन और खास हो गया, उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जिंदगी की यह नई शुरुआत है, हमेशा के लिए हम एकसाथ हुए, तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा. अक्षर पटेल ने इसके साथ अपनी गर्लफ्रेंड मेहा के साथ कई फोटो भी शेयर कीं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, अक्षर ने अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान ही सगाई की प्लानिंग कर रखी थी. इसका अंदाजा अक्षर की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब अक्षर अपनी गर्लफ्रेंड मेहा को सगाई की अंगूठी पहना रहे हैं तो पीछे Marry Me का एक बोर्ड भी लगा है, यानी उन्होंने पहले से ही अपने जन्मदिन को यादगार बनाने की तैयारी कर ली थी.

सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते ही अक्षऱ को साथी खिलाड़ियों की तरफ से बधाई मिलने लगी. ऋषभ पंत, उमेश यादव और ईशान किशन ने इस क्रिकेटर को सगाई की बधाई दी. जयदेव उनादकट ने अक्षर को गुजराती में सगाई की बधाई दी. इस पर अक्षर ने भी मजेदार जवाब दिया है.

पटेल की मंगेतर का नाम मेहा (Meha) है. मेहा पेशे से डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं. इन दोनों कपल्स के प्रेम का इसी बात से आंकलन लगाया जा सकता है कि मेहा ने अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू बनवा रखा है. उनके हाथ पर लिखा हुआ है 'अक्ष'.

यह भी पढ़ें: U-19 World Cup: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन से जीता मैच

अक्षर का करियर

वनडे प्रारूप के बाद उन्होंने देश के लिए साल 2015 में अपना पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला और साल 2021 में पहला टेस्ट मुकाबला खेला. पटेल ने देश के लिए अब तक पांच टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 10 पारियों में 11.9 की एवरेज से 36 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा किया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन खर्च कर छह विकेट है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए वनडे प्रारूप में अब तक 38 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 31.3 की एवरेज से 45 विकेट चटकाए हैं. वनडे प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन खर्च कर तीन विकेट है. क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने 15 T20I मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 27.3 की एवरेज से 13 सफलता प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह कोरोना संक्रमित

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक आठ पारियों में 29.8 की एवरेज से 179 रन, वनडे की 20 पारियों में 12.9 की एवरेज से 181 रन और T20I क्रिकेट की 10 पारियों में 19.5 की एवरेज से 78 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.