ETV Bharat / sports

India vs West Indies 1st ODI : 13वीं वनडे सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या व सूर्यकुमार यादव पर होगी खास नजर

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 11:35 AM IST

India vs West Indies के बीच खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच में ऋतुराज गायकवाड को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप और यजुवेंद्र चहल के खेलने की उम्मीद है.

India vs West Indies India would like to win the 13th ODI series
भारत बनाम वेस्टइंडीज के कप्तान के साथ हार्दिक व सूर्यकुमार

ब्रिजटाउन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज खेला जाने वाला है. आज इस मैच में भारतीय टीम अपने युवा गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आजमाने की अधिक कोशिश करेंगी. आज के मैच में लोगों की निगाहें हार्दिक पांड्या के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव के भी खेल पर होंगी, क्योंकि इन दो खिलाड़ियों को आगामी एशिया कप 2023 और एकदिवसीय विश्वकप 2023 के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जाने वाला है.

आज के मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी अपना दावा ठोंक रहे हैं, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन से उनकी टक्कर है, जो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तेजी से बल्लेबाजी करके ईशान किशन ने अपना दावा और भी मजबूत किया है. वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट यह चाहता है कि ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर केएल राहुल के अलावा ईशान किशन व संजू सैमसन को भी आजमाया जाए, ताकि इनमें से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को एकदिवसीय मैचों में वैकल्पिक विकेट कीपर के रूप में आजमाया जा सके. संजू सैमसन भारत की एकदिवसीय टीम में कई बार आए और बाहर कर दिए गए. उन्होंने 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66 की औसत से रन बनाए हैं.

Sanju Samson vs Ishaan Kishan
संजू सैमसन व ईशान किशन

आज के मैच में ऋतुराज गायकवाड को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, लेकिन स्पिन गेंदबाजों में कुलदीप और यजुवेंद्र चहल के खेलने की उम्मीद है. इनमें से किसी एक गेंदबाज को मौका मिल सकता है. वहीं अगर तेज गेंदबाजों में देखा जाए तो मोहम्मद सिराज के देश वापस लौट जाने के बाद मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को आजमाया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या भी इन खिलाड़ियों का सहयोग करते हुए नजर आएंगे.

Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज से लगातार 12 एकदिवसीय मैचों की सीरीज जीती है. 2006 में आखिरी बार वेस्टइंडीज भारत से वनडे सीरीज जीत पाया था. तब से लेकर आज तक भारतीय टीम वेस्टइंडीज पर हमेशा भारी पड़ी है. भारतीय टीम की कोशिश लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीतने पर है.

यह भी बताया कि पिछले 8 वनडे मुकाबलों में भारत ने हर मैच में वेस्टइंडीज को पराजित किया है. ऐसे में वेस्टइंडीज टीम के पास खोने को कुछ नहीं है. वेस्टइंडीज टीम की कोशिश होगी कि वह अधिक से अधिक रन बनाए और अपनी अच्छी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करें, ताकि श्रृंखला रोमांचक हो.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.