ETV Bharat / sports

India vs England 2nd Test Day 2: भारत 364 पर ऑल आउट, इस खिलाड़ी ने झटके 5 विकेट

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:33 PM IST

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 364 रन पर सिमट गई. भारत के लिए केएल राहुल (129) ने शानदार शतक जमाया.

India vs England 2nd Test Day 2  Indian team all out  Indian team 364 runs  Test Match  Cricket Match  क्रिकेट मैच  खेल समाचार  भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच
India vs England 2nd Test Day 2

हैदराबाद: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (5/62) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय टीम की पहली 364 रन पर ऑलआउट की.

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 250 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 129 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन के अलावा ओली रॉबिंसन और मार्क वुड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोइन अली को एक विकेट मिला.

इससे पहले, भारत ने आज सुबह तीन विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई. हालांकि, राहुल ज्यादा देर नहीं टिक सके जल्द ही आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: India Vs England 2nd Test: दूसरे दिन लंच तक भारत ने 70 रन बनाए और 4 विकेट गिरे, स्कोर 346/7

इसके बाद रहाणे भी हाल ही अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 23 गेंदों पर एक रन बनाया. हालांकि, ऋषभ पंत और जडेजा ने फिर भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई. लेकिन पंत वुड का शिकार बन 58 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए.

पंत के आउट होने के तुरंत बाद ही नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मोहम्मद शमी खाता खोले बिना सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. लंच ब्रेक के बाद भारतीय पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और एंडरसन ने इशांत शर्मा (8) और जसप्रीत बुमराह (0) के विकेट लिए. जबकि वुड ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारतीय पारी समेट दी. जडेजा ने 120 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए.

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कर्रन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.