ETV Bharat / sports

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने मैदान पर बहाया पसीना

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 1:44 PM IST

मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा

IND vs BAN  india vs bangladesh  india vs bangladesh test series  भारत और बांग्लादेश  भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज  भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
IND vs BAN

नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला ढाका में आयोजित होगा. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने मेजबान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

पहले मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की. भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करने वाले हैं. वहीं चोट के कारण बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है.

भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह भी चटग्राम में अभ्यास करते हुए नजर आएं. वहीं वनडे सीरीज से बाहर रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल भी साथी प्लेयर्स के साथ अभ्यास करते हुए नजर आएं. सभी को यह उम्मीद है कि शुभमन टेस्ट सीरीज से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

पहले टेस्ट के लिए भारत और बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश टीम: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांटो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, इबादत हुसैन, शोरीफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजाऊर रहमान राजा और अनामुल हक बिजॉय.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : रोहित बांग्लादेश सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर, राहुल संभालेंगे कप्तानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.