ETV Bharat / sports

WI vs Ind, 3rd T20I: 24 घंटे के भीतर दूसरा मैच खेलने उतरेगा भारत, लेकिन 1½ घंटे बाद शुरू होगा

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 3:33 PM IST

आज खेले जाने वाला तीसरा टी-20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होना था, लेकिन अब यह डेढ़ घंटे बाद स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30) पर शुरू होगा.

IND vs WI  IND vs WI 3rd T20  IND vs WI 3rd T20 will start one and a half hours late  India tour of West Indies  Basseterre  भारत और वेस्टइंडीज  भारत और वेस्टइंडीज तीसरा टी 20 मैच
IND vs WI 3rd T20

बासेटेरे (सेंट किट्स): क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के देर से छूटने के कारण तीसरा मैच डेढ़ घंटा देर से शुरू करने का फैसला किया है. तीसरा टी-20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होना था, लेकिन अब यह डेढ़ घंटे बाद स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30) पर शुरू होगा.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, सोमवार को मैच शुरू होने में देरी के बाद दोनों टीमें तीसरे टी-20 मैच को देर से शुरू करने पर सहमत हैं, ताकि खिलाड़ियों को लगातार मैच खेलने के कारण पर्याप्त विश्राम मिल सके. यह फैसला करने से पहले फ्लोरिडा में होने वाले लगातार दो मैचों पर भी विचार किया गया.

यह भी पढ़ें: मैकॉय के छह विकेट से वेस्टइंडीज ने भारत को हराया

क्रिकेट वेस्टइंडीज के बयान से यह भी स्पष्ट हो गया कि आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. कुछ रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका में वीजा संबंधी समस्याओं के कारण इन मैचों को दूसरे स्थान पर कराया जा सकता है. खिलाड़ियों का सामान देर से पहुंचने के कारण दूसरा टी-20 मैच दो घंटे देर से शुरू हुआ था. वेस्टइंडीज ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.