ETV Bharat / sports

डीन एल्गर अपने दोहरे शतक से चूके, फेयरवेल सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की खूब की पिटाई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 6:41 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर अपनी फेयरवेल इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में एल्गर ने 185 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया है.

Dean Elgar
डीन एल्गर

सेंचुरियन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने अपने अकेले के दम पर ही भारत को बैकफुट पर धकेल दिया है. बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा, हालांकि वह अपना मेडन दोहरा शतक बनाने से चूक गए.

मेडन दोहरा शतक बनाने से चूके एल्गर
पहले टेस्ट मैच में एल्गर ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां बिखेरकर रख दी. एल्गर ने 28 चौकों की मदद से 185 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो अपना मेडन दोहरा शतक बनाने से मात्र 15 रनों से चूक गए. एल्गर ने चौथे विकेट के लिए डेविड बेदिंघम के साथ 131 रनों और मार्को जानसेन के साथ छठे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाने का काम किया.

एल्गर की इस बेहतरीन पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के पहली पारी के 245 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में 408 रनों का स्कोर बनाया और 163 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली.

आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं एल्गर
भारत के खिलाफ जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज डीन एल्गर की आखिरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है. एल्गर सीरीज के शुरू होने से पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़कर इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. एल्गर के टेस्ट करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 85 मैचों की 150 पारियों में 38.08 के औसत से 5331 रन बनाए हैं. उनके नाम 14 शतक और 23 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

  • WELL PLAYED, DEAN ELGAR..!!!

    He scored 185 runs from 287 balls against India in Boxing Day Test Match - One of the finest Test Knocks. pic.twitter.com/DFR9B5c3xQ

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.