ETV Bharat / sports

केवल भारत-पाकिस्तान नहीं, विश्व कप के और भी मैचों का बदल सकता है स्थान या तारीख..!

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 3:11 PM IST

ICC World Cup 2023 में खेले जाने वाले Matches Schedule को आने वाले कुछ दिनों में बदला जा सकता है. इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं...

ICC World Cup 2023 Matches Schedule Changes in next few days
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह का इशारा, बदलेंगी मैच की तारीखें

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि आगामी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में अगले कुछ दिनों में बदलाव किए जाने की उम्मीद है. हालांकि उन्होंने इस बदलाव में अहमदाबाद में होने वाले बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र नहीं किया. इस दौरान जय शाह ने विश्व कप के मूल कार्यक्रम में कुछ बदलाव देखने की उम्मीद जाहिर की और कहा कि जो भी बदलाव होने हैं, उसका ऐलान तीन-चार दिन में कर दिया जाएगा.

  • Major points from Jay Shah press conference: [PTI]

    - Changes in dates for World Cup.
    - New schedule in 2-3 days.
    - Ticket sales soon.
    - Free drinking water for fans.
    - India A will travel to SA. England A will come to IND.
    - Bumrah is fully fit.
    - No appeal for Kaur's Ban. pic.twitter.com/glCxJdDKHG

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के शेड्यूल में बदलाव किए जाने की संभावना है. इसके लिए राष्‍ट्रीय राजधानी में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले राज्य स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके सारे राज्यों की स्थितियों के बारे में चर्चा की जाएगी और कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं, ताकि मैच के दौरान दर्शकों व टीम को किसी तरह की परेशानी न हो.

  • BCCI secretary Jay Shah confirms they are working on providing free drinking water for spectators during the World Cup 2023. (To PTI)

    Great initiative and gesture by BCCI. pic.twitter.com/cPgYnzKnIZ

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुजरात पुलिस का इनपुट
आईएएनएस ने बुधवार को जानकारी दी थी कि बीसीसीआई के अधिकारी राष्‍ट्रीय राजधानी में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले राज्य स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव पर भी चर्चा करेंगे. क्योंकि विश्व कप का यह अहम मैच नवरात्रि के पहले दिन अहमदाबाद में खेला जाना है. स्थानीय पुलिस ने बीसीसीआई से कहा है कि उस दिन सुरक्षा का ध्यान रखना काफी मुश्किल होगा. इसलिए इस मैच की तारीख बदलने की बात चल रही है.

शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-

आप विश्व कप के मूल कार्यक्रम में कुछ बदलाव देखने की उम्मीद कर सकते हैं, जिसका ऐलान तीन-चार दिन में किया जाएगा. बदलाव कार्यक्रम में होंगे, स्थानों में नहीं. आईसीसी और बीसीसीआई के अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं.

इन सुविधाओं पर जोर
एकदिवसीय विश्व कप के दौरान आयोजन स्थलों पर प्रशंसकों के लिए सुविधाओं के बारे में बात करते हुए जय शाह ने खुलासा किया कि वे मैच के दौरान दर्शकों के लिए मुफ्त पीने का पानी उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं, जिसमें एक एजेंसी के माध्यम से सभी स्टेडियमों में हाउसकीपिंग, शौचालय और स्वच्छता की सुविधाओं को बेहतर बनाने के काम को प्राथमिकता दी जा रही है.

-- IANS इनपुट के साथ

इसे भी देखें..

Last Updated : Jul 28, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.