दुबईः भारत के बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार हुआ है. ऋषभ पंत 796 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में पहले टेस्ट में 90 और नाबाद 102 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी जबरदस्त फायदा हुआ है. उन्होंने 19 पायदान की छलांग लगाई, जिसके चलते वो अब वह 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
पुजारा के अलावा शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है, वह 56वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं. टेस्ट रैंकिंग गेंदबाजों की बात करें तो कगिसो रबाडा ने टॉप 10 खिलाड़ियों में जगह बनाई है. वह 4 पायदान के उछाल के साथ नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. रबाडा की उछाल से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन एक-एक पायदान नीचे खिसककर क्रमश: नंबर 4 और 5 पर पहुंच गए है.
भारत के लेफ्टआर्म स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने भी अच्छा उछाल हासिल किया है. अक्षर ने 10 पायदान की छलांग के साथ टॉप 20 में एंट्री कर ली है वह 18वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि कुलदीप यादव ने 19 पायदान की उछाल के साथ 49वां स्थान हासिल किया है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा गाबा में प्रत्येक पारी में चार विकेट लेने के बाद चार पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें- अजिंक्य ने रणजी में जड़ा दोहरा शतक, टेस्ट टीम में वापसी का दावा किया मजबूत
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (23वें स्थान के फायदे), दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा (आठ पायदान के फायदे से 24वें स्थान पर) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (चार पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर) बल्लेबाजों की सूची में ऊपर आए हैं. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पाकिस्तान में तीनों टेस्ट मैचों में शतक लगाकर पहली बार शीर्ष 50 में शामिल हुए हैं.
आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रलिया के मार्नस लुबेशन 960 अंकों से साथ पहले, पाकिस्तान के बाबर आजम 875 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 130 रेटिंग के साथ पहले और भारत 114 रेटिंग के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रिका 104 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है.