ETV Bharat / sports

गौतम ने की गंभीर भविष्यवाणी, टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए इस टीम को बताया बड़ा खतरा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 5:19 PM IST

गौतम गंभीर को अक्सर अपनी बेबाक राय सामने रखने के लिए जाना जाता है. अब उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने भारत के लिए इन 4 बड़ी टीमों को खतरा बताया है.

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर गौतम गंभीर ने एक बड़ी भविष्यवाणी भी है. उन्होंने बताया है कि टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के लिए कौन सी टीम खतरा साबित हो सकती है. इस दौरान उन्होंने एक ऐसे टीम को भारत के लिए खतरा बता दिया है जिसका नाम जानकर आप एकदम हैरान रह जाएंगे. गंभीर थम्सअप के आधिकारिक इस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई एक वीडियो में इस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया था कि आपके हिसाब से भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में कौनसी टीमें खरता साबित हो सकती हैं. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,'भारत के लिए अफगानिस्तान एक बड़ा खतरा बन सकती है. मेरे ख्याल से टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए अफगानिस्तान की टीम एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है. वेस्टइंडीड और यूएसए की परिस्थितियों में अफगानिस्तान बहुत खतरनाक हो जाएगी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी भारत के लिए खतरा हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो वहीं इंग्लैंड टी20 क्रिकेट वैसे ही खेलते हैं जैसे खेलना जाना चाहिए'.

कब और कहा होगा टी20 विश्व कप का आयोजन
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) मिलकर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन 4 जून से 30 जून तक होने वाला है. भारतीय ने अंतिम बार 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब भारत इतनी सालों का सूखा खत्म करते हुए टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगा.

ये खबर भी पढ़ें : टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले जमकर किया अभ्यास, इन खिलाड़ियों ने नेट्स पर बहाया पसीना
Last Updated : Dec 31, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.