ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप मैचों की मेजबानी से पीछे हटा डॉमिनिका, क्या आईसीसीसी का प्लान 'बी' तैयार ?

author img

By IANS

Published : Dec 1, 2023, 5:12 PM IST

टी-20 विश्व कप 2024 की मेजबानी को लेकर डॉमिनिका की सरकार ने मेजबानी से इकार कर दिया है. सरकार ने कहा विश्व कप के समय तक कार्य पूरा नहीं हो पाएगा. पढ़ें पूरी खबर........ ( T20 World Cup 2024 )

स्टेडियम
स्टेडियम

रोसेउ : 2024 टी20 विश्व कप के दौरान डॉमिनिका में एक भी मैच नहीं होंगे. डॉमिनिका की सरकार ने विश्व कप के मैचों की मेज़बानी से हाथ खींच लिया है। उनका कहना है कि तय समय में विश्व कप के लिए जरूरी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएंगे. डॉमिनिका उन सात कैरेबियाई देशों में से एक है, जिसे विश्व कप की मेजबानी मिली थी. डॉमिनिका सरकार के बयान के अनुसार विंडसर पार्क के मैदान पर एक ग्रुप मैच और दो सुपर 8 मैच होने थे.

बयान के अनुसार सरकार ने कहा, 'हमें ठेकेदारों से जो टाइमलाइन मिली थी, उसके अनुसार हम तय समय पर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को पूरा नहीं करा सकते थे. इसलिए हम टी20 विश्व कप मैचों की मेजबानी से पीछे हट रहे हैं. यह फ़ैसला सभी लोगों के हित में है. हम क्रिकेट वेस्टइंडीज को शुक्रिया और विश्व कप की मेजबानी के लिए शुभकामना भी देना चाहते हैं.

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी डॉमिनिका सरकार के इस फैसले को स्वीकार किया है और आईसीसी को इसकी जानकारी दी है. टी20 विश्व कप के टूर्नामेंट डायरेक्टर फवाज बख्श ने कहा, 'जब बड़े पैमाने पर आप कोई टूर्नामेंट आयोजित करते हो तो ऐसी परिस्थितियों का आना अवश्यंभावी होता है. हमारे पास प्लान बी है और हम उसको लागू करने की कोशिश करेंगे.

टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून के बीच वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है.

यह भी पढ़ें : रायपुर में टी20 मैच से पहले स्टेडियम की बत्ती गुल, 3 करोड़ का बिजली बिल बकाया, जेनरेटर की बिजली में होगा मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.