ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने बनाया रिकॉर्ड, इस गेंदबाज की बराबरी की

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 12:59 PM IST

विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने 4 विकेट हॉल लिया है. इसके साथ ही उन्हे एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

Etv Bharat
मोहम्मद शमी

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों का जलवा कायम है. भारत ने अपनी गेंदबाजी क्षमता के दम पर इस विश्व कप में 3 बडी टीमों को 200 रनों से कम स्कोर पर रोका है. ऑस्ट्रेलिया को 199, पाकिस्तान को 192 और रविवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड को 129 रन पर ऑस आउट कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने एक उपलब्धि अपने नाम की है. शमी ने इंग्लैंड 7 ओवर में मात्र 22 रन देकर 4 विकेट हासिल की है. हालांकि शमी विश्व कप में अपना दूसरा मैच ही खेल रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हॉल किया था.

शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेकर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है. मिचेल स्टार्क ने विश्व कप में 6 बार चार विकेट हॉल किया है. मोहम्मद शमी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर यह कारनामा अपने नाम कर लिया है. हालांकि मिचेल स्टार्क ने 24 मैचों में 6 बार 4 विकेट हॉल किया और शमी ने मात्र 11 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. अगर मोहम्मद शमी एक बार और ऐसा कर लेते हैं तो वह सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

अगर वनडे इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी ने अजित अग्रकर को भी पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने 144 पारियों में 12 बार 4 विकेट हॉल किया है. मोहम्मद शमी ने सिर्फ 95 पारियों में 13 बार यह कर दिखाया है. अनिल कुंबले ने 210 पारियों में 10 बार 4 विकेट हॉल लिया है.

भारतीय गेंदबाजों के विश्व कप 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद शमी ने 2 मैचों में ही 9 विकेट हासिल कर लिए है.

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के प्रदर्शन से मुरीद हुए अकरम, बोले-मुझसे बेहतर गेंदबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.