ETV Bharat / sports

CM Yogi in Ekana Stadium : सीएम योगी हुए भारतीय टीम के फैन, इकाना स्टेडियम में पहुंचकर देखा मैच

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 9:55 AM IST

India vs New Zealand 2nd T20 : क्रिकेट के दिवाने दुनियाभर में हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी क्रिकेट के बिग फैन हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला. सीएम योगी ने यह मैच इकाना स्टेडियम पहुंचकर देखा है.

CM Yogi Adityanath  or hardik pandya
CM योगी आदित्यनाथ हार्दिक पांड्या को शुभकानाएं देते हुए

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच को देखने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंच गए. यहां सीएम योगी ने इंडिया के साथ न्यूजीलैंड टीम से मुलाकात की और स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया. भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा. यहां सीएम योगी ने भारतीय टीम की हौसला अफजाई की, जिसका रिजल्ट भी काफी शानदार रहा. इस मैच में न्यूजीलैंड टीम 20 ओवरों में केवल 99 रनों पर ही सिमट गई. अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में ही 101 रनों स्कोर कर लिए और न्यूजीलैंड को 6 विकेट से करारी मात दे दी.

इकाना स्टेडियम पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साह तो बढ़ाया ही, इसके साथ उन्होंने क्रिकेटरों के संग फोटो भी क्लिक कराई. मैच से पहले सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की. वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी टीम टिक नहीं पाई और 99 रनों पर ढेर हो गई. बतादें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला खेला गया. अब तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 1 फरवरी को शाम 7 बजे खेला जाना है.

Captain Hardik Pandya with CM Yogi Adityanath
CM योगी आदित्यनाथ के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस मैच से पहले ही लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर थी. इसके चलते शहर के ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है. इसके साथ ही इकाना स्टेडियम में लोगों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग की सुविधा की गई. पुलिस ने मैच से पहले ही स्टेडियम में एंट्री को लेकर फैंस के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी. शहर के दयालबाग लॉन, कैंसर इंस्टिट्यूट और एचसीएल इंटरसेक्शन के पास पार्किंग बनाई गई थी. वहीं, मैच देखने वालों की रविवार को शाम 4 बजे ही एंट्री शुरू हो गई थी.

CM Yogi Adityanath inaugurated match by ringing bell
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घंटी बजाकर मैच का शुभारंभ किया

पढ़ें- Suryakumar hugs Hardik Pandya : इंडिया की जीत के बाद इमोशनल हुए सूर्या, पांड्या को गले लगाकर जाहिर की खुशी

Last Updated :Jan 30, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.