ETV Bharat / sports

पहला टेस्ट दूसरा दिन : दूसरे दिन का खेल खत्‍म, बांग्लादेश का स्कोर 133/8, कुलदीप ने चार और सिराज ने झटके तीन विकेट

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Dec 15, 2022, 5:38 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटग्राम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 133 रन पर आठ विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है.

India vs Bangladesh  भारत बनाम बांग्लादेश  पहला टेस्ट दूसरा दिन  श्रेयस अय्यर  First Test Match Second Day  Shreyas Iyer
Bangladesh vs India

चटगांव : टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाने के बाद भारत ने स्टंप्स तक बांग्लादेश की पहली पारी में 8 विकेट गिर गए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 133 रन है. मेहदी हसन मिराज 16 रन और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर खेल रहें हैं.

टीम इंडिया के पास 271 रन की बढ़त है और बांग्लादेश के दो विकेट बचे हुए हैं. मेहदी हसन और इबादत हसन क्रीज पर हैं. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है और तीसरे दिन यह जोड़ी अपनी टीम को फॉलोऑन से बचाने की कोशिश करेगी. भारत के लिए कुलदीप ने चार और सिराज ने तीन विकेट लिए. उमेश यादव को एक विकेट मिला.

इससे पहले भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इन अर्धशतकीय पारियों ने टीम इंडिया का स्कोर 400 पार पहुंचाया.

बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा
बांग्लादेश को शाकिब अल हसन के रूप में पांचवां झटका लगा. जाकिर हसन 25 गेंदों में 3 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. कुलदीप यादव ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच कराया.

बांग्लादेश को चौथा झटका लगा
बांग्लादेश को जाकिर हसन के रूप में चौथा झटका लगा. जाकिर हसन 45 गेंदों में 20 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. मोहम्मद सिराज ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.

बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा
बांग्लादेश को लिटन दास के रूप में तीसरा झटका लगा. लिटन दास 30 गेंदों में 24 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. सिराज ने उन्हें बोल्ड किया.

इसके पहले पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया है. सुबह के सत्र में दोनों बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. लंच के बाद भारतीय टीम की पहली पारी 133.5 ओवरों में 404 रनों पर खत्म हो गयी. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम व मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट झटके.

इसके पहले स्पिनर कुलदीप यादव ने भी 40 रनों की पारी खेली और स्कोर को 400 के पार ले जाने में मदद की. इस दौरान उमेश यादव 15 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सिराज 4 रन बनाकर आउट हो गए.

आर. अश्विन ने अपना अर्धशतक बनाने के कुछ देर बाद ही 58 रनों के स्कोर पर आउट हो गए,जिससे कुलदीप के साथ उनकी 87 रनों की साझेदारी टूट गयी. उसके पहले अश्विन ने अपनी हॉफ सेंचुरी बनाने के लिए 91 गेंदों का सामना किया था.

भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने लंच तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया. कुलदीप व अश्विन धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.

Bangladesh vs India 1st Test Second Day Match Update
बल्लेबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर

इसके पहले आज श्रेयस अय्यर कल के स्कोर में केवल 4 रन और जोड़कर 86 रन के स्कोर पर इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस तरह से वह अपने शतक से चूक गए.

मैच के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा (90) और युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (नाबाद 82) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को खराब शुरूआत से संभलकर 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए थे.

इसके पहले भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने ठोस शुरूआत करते हुए ओपनिंग साझेदारी में 41 रन जोड़े लेकिन इसके बाद भारत ने 48 रन तक जाते-जाते तीन विकेट गंवाए थे. भारत का चौथा विकेट 112 के स्कोर पर गिरा था. लेकिन इसके बाद पुजारा और अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की बड़ी साझेदारी की थी. भारत ने दिन के अंतिम ओवरों में पुजारा और अक्षर पटेल के विकेट गंवाए और भारत का स्कोर छह विकेट पर 278 रन हो गया था.

अक्षर के विकेट के साथ चटगांव टेस्ट का पहला दिन अपने अंजाम पर पहुंचा था. यह सेशन पूरी तरह से भारत के नाम जा रहा था लेकिन दूसरी नई गेंद बांग्लादेश के लिए अंधेरे में सूरज की किरण बनकर आई थी. 2019 से अपने पहले शतक की तलाश कर रहे पुजारा 90 तक पहुंचने के बाद बोल्ड हुए और अक्षर अंतिम गेंद पर पगबाधा हो गए. इस तरह से पहले दिन 82 रन बनाकर श्रेयस नाबाद रहे थे.

बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम सबसे सफल गेंदबाज रहे. पहले दिन एक-तिहाई ओवर डालते हुए इस गेंदबाज ने तीन बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और बांग्लादेश को मैच में ज्यादा पीछे होने नहीं दिया था.

भारत की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 22, शुभमन गिल ने 20 और विराट कोहली ने एक रन बनाया जबकि ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बन गए. पंत ने 45 गेंदों पर 46 रन की अपनी आक्रामक पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए थे. पंत ने दिन के दूसरे सत्र में 32वें ओवर में मेहदी हसन मिराज की फुल टॉस गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का मारकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.