ETV Bharat / sports

Axar Patel Record : अपने इस रिकॉर्ड से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पछाड़ने लगे हैं अक्षर, पक्की हो गयी है टीम में जगह

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:47 PM IST

अक्षर पटेल की बल्लेबाजी टीम इंडिया में उनका स्थान धीरे धीरे फिक्स करवाती जा रही है. जडेजा के घायल होने के बाद मिले मौके को भुनाते हुए पटेल ने अपनी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी के दम पर सभी फॉरमेट में टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की है..

Axar Patel batting Skills Improved Team India
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी

नई दिल्ली : भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भलेही फेल हो जा रहे हों, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने पिछले कई मैचों में टीम इंडिया की नइया पार लगायी है. शायद इसीलिए कुछ पिछले क्रम के गेंदबाजों को बल्लेबाजी के चलते टीम में बने रहने का मौका मिल रहा है. इस मामले में रविन्द्र जडेजा के साथ साथ अक्षर पटेल का नाम शामिल होता जा रहा है. जिस तरह से अक्षर पटेल पिछले कुछ महीनों से बैटिंग करके टीम को सपोर्ट कर रहे हैं, उससे उनका टीम में स्थान पक्का होता जा रहा है. वह सभी फॉरमेट में टीम का हिस्सा होंगे.

Axar Patel batting Skills Improved Team India
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी

भारत के स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किए जा रहे अक्षर को एक मजबूत ऑलराउंडर कहा जाने लगा है. अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और उसके पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जिस तरह से गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी की है, उससे भारतीय टीम में उनका स्थान लगभग पक्का होता जा रहा है. वह जब तक अच्छी बल्लेबाजी करते रहेंगे, तब तक टीम में एक मजबूत ऑलराउंडर की तरह खेलते रहेंगे.

Axar Patel batting Skills Improved Team India
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी का रिकॉर्ड

एक मजबूत ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे पटेल श्रृंखला में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. पटेल ने 88.00 की औसत से 266 रन बनाकर अपनी बैटिंग का प्रदर्शन किया है. अक्षर पटेल नागपुर और नई दिल्ली में भारत की जीत में महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाया था, जबकि इंदौर में मेजबान टीम के लिए दोनों पारियों में नाबाद रहते हुए टीम के लिए संघर्ष किया था.

Axar Patel batting
अक्षर पटेल की बल्लेबाजी का औसत

एक और आंकड़े को देखेंगे तो पता चलेगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा आंकड़ों में वह भारतीय टीम के सारे बल्लेबाजों से आगे निकल गए हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बल्लेबाजी औसत में वह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. वह 45.80 की औसत से रन बना रहे हैं.

खुद इस बात को अक्षर पटेल ने स्वीकार किया है और कहा है कि बैटिंग करने से आत्मविश्वास बढ़ा रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का भविष्य में भी फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें... Axar chat with Ravindra Jadeja : अक्षर की हंसी में छलक रहा दर्द, सवाल सुनकर हंसने लगे जडेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.