ETV Bharat / sports

बोतल या जूते रखकर Perfect Yorker डालने का अभ्यास करते हैं Avesh

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:04 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने IPL 2021 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. आवेश अब तक 18 विकेट ले चुके हैं. आवेश ने अपनी सफलता का राज फैंस के साथ शेयर किया है.

Avesh Khan practices  Sports News  IPL 2021  perfect yorker  bottle or shoes  Avesh practices to bowl  सटीक यॉर्कर  गेंदबाज आवेश खान  दिल्ली कैपिटल्स  आईपीएल 2021
गेंदबाज आवेश खान

नई दिल्ली: आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने सटीक यॉर्कर और बेहतरीन गेंदबाजी से चर्चा में आए तेज गेंदबाज आवेश खान कैरियर की शुरुआत से इस गेंद पर मेहनत करते आए हैं. गेंदबाजी में परफेक्शन लाने के लिए बोतल या जूता रखकर घंटों अभ्यास करते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक 11 मैचों में 18 विकेट ले चुके आवेश के साथी गेंदबाज एनरिच नोर्किया ने हाल ही में कहा था कि इस युवा तेज गेंदबाज से सटीक यॉर्कर डालने की कला सीखनी होगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज हैदराबाद और चेन्नई के बीच होगा मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आईपीएल के इस सत्र के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक इंदौर के इस तेज गेंदबाज ने यूएई से भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं अभ्यास करते समय 10.12 यॉर्कर जरूर डालता हूं. यॉर्कर ऐसी गेंद है, जिस पर महारत अभ्यास से आती है. मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है तो मेरा आत्मविश्वास बढता है और परफेक्शन आती है.

उन्होंने कहा, यॉर्कर विकेट लेने वाली गेंद है. दबाव में इसे डालना अहम है, क्योंकि यह ही ऐसी गेंद है, जिससे मार खाने से बच सकते हैं. नए बल्लेबाज को अपेक्षा नहीं रहती कि उसे आते ही यॉर्कर मिलेगी, लेकिन मैं डालता हूं.

यह भी पढ़ें: शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना मुश्किल: दिनेश कार्तिक

आईपीएल के इस सत्र में अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, काफी अच्छा रहा है सफर. मैंने हमेशा क्रिकेट शौक या जुनून के तौर पर खेला है और कभी सोचा नहीं था कि इतने ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेलूंगा. इंदौर में हमेशा टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करता था.

उन्होंने कहा, यूं तो चार पांच साल से आईपीएल खेल रहा हूं, लेकिन इस साल प्रदर्शन खास रहा है. टीम का भी और मेरा भी और यही कोशिश करूंगा कि लय बनी रहे. दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और नोर्किया के साथ आवेश दिल्ली के तेज आक्रमण को काफी मजबूत बनाते हैं, जो टीम की सफलता की कुंजी भी साबित हुआ है.

रबाडा और नोर्किया के साथ गेंदबाजी के अनुभव पर उन्होंने कहा, मैंने दोनों से काफी कुछ सीखा है. जब भी इन दोनों में से कोई पहला ओवर करता है तो मैं उनसे पूछता हूं कि पिच कैसी है और कैसी गेंद ज्यादा प्रभावी है या क्या और कर सकते हैं. किस बल्लेबाज को कैसे गेंद डालनी है. मैदान पर काफी बात होती है और हमारा फोकस एक ईकाई के रूप में अच्छे प्रदर्शन पर रहता है.

यह भी पढ़ें: अच्छे स्थान पर नहीं होने के बावजूद टीम लड़ने के लिए तैयार: रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और भारत के मोहम्मद शमी से प्रभावित आवेश का कोई रोलमॉडल नहीं है. लेकिन वे सभी से कुछ सीखने की कोशिश करते हैं. अपने कैरियर में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के योगदान का भी उल्लेख करना वह नहीं भूलते.

उन्होंने कहा, रिकी सर के साथ यह चौथा साल है और मैं इतना कह सकता हूं कि वह जितने महान क्रिकेटर रहे, उतने ही उम्दा कोच भी हैं. वह मानसिक पहलू पर ज्यादा बात करते हैं. वह ड्रेसिंग रूम में बात करते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हम उनसे कुछ भी बात कर सकते हैं.

पिछले मैच में तीन विकेट लेने के बाद पोंटिंग से मिली तारीफ उनके लिए खास है. उन्होंने कहा, पहले वह बोलते थे कि गुमनाम नायक हूं. लेकिन पिछले मैच के बाद कहा कि अब तुम गुमनाम नहीं रहे. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है.

यह भी पढ़ें: अगले दो टी20 विश्व कप के लिए रोहित कप्तानी के लिए मेरी पसंद होंगे: सुनील गावस्कर

तेरह साल की उम्र में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के एक चयन ट्रायल में पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया ने आवेश को तलाशा और प्रदेश अकादमी में अंडर 16 टीम में उनका चयन हुआ. अंडर-19 विश्व कप 2016 में उन्होंने भारत के लिए सर्वाधिक 12 विकेट लिए. रणजी कोच चंद्रकांत पंडित ने उनके खेल को निखारा और आज भी हर मैच से पहले या बाद में वह पंडित से बात करते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धोनी के विकेट को अपना ड्रीम विकेट बताने वाले आवेश को भारत के पूर्व कप्तान से भी मार्गदर्शन मिला है. जो छोटे शहर से निकलकर कामयाबी की बुलंदियों को छूने की हसरत रखने वालों के लिए मिसाल हैं.

उन्होंने बताया, माही भाई ने इतने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया है. मेरा भी सपना है, उनकी कप्तानी में खेलना. मैच के बाद उनसे बात करता था और वह समझाते थे कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. जो भी वह बताते हैं, मेरे जेहन में चस्पा हो गया है और उसे आगे हमेशा याद रखूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.