ETV Bharat / sports

India vs Australia Test Series: मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेगा ये तेज गेंदबाज

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 4:46 PM IST

भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहले टेस्ट से बारह रहेंगे. दिसंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैच पकड़ने की कोशिश करने के दौरान मिचेल की उंगली में चोट लग गई थी.

mitchell starc
मिचेल स्टार्क

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पुष्टि की है कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं. स्टार्क को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई. इसके बाद स्टार्क सीरीज का आखिरी मैच भी नहीं खेल पाए थे. वहीं, स्टार्क ने अपनी फिटनेस के बारे में सवाल पर कहा कि मैं ठीक होने की कगार पर हूं. अभी भी कुछ हफ्ते और लगेंगे. फिर शायद दिल्ली में खिलाड़ियों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि, उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया टीम पहला टेस्ट जीत जाएगी उसके बाद ही दिल्ली पहुंचेंगे.

बता दें कि पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में और दूसरा नई दिल्ली में 17 से 21 फरवरी तक होना है. स्टार्क के अलावा, कैमरून ग्रीन भी प्रोटियाज पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के बाद से उंगली की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि ग्रीन को सीरीज के पहले मैच से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका दिया जाएगा. मैकडॉनल्ड के हवाले से कहा गया, उन्हें खारिज नहीं किया गया है. हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए तैयार करें और उन्हें फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिले.

'अभ्यास मैच नहीं खेलने का सही फैसला'
ऑस्ट्रेलिया के भारत के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने की कुछ आलोचनाओं के बावजूद प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि यह सही फैसला है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल पाकिस्तान के अपने दौरे के बाद से कोई अभ्यास मैच खेलने की नीति नहीं अपनाई है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले भारत के अपने सभी महत्वपूर्ण टेस्ट दौरे के लिए इसे जारी रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि हम मैदान पर कब उतरते हैं. मुझे लगता है कि हमने अभ्यास मैच नहीं खेलने का सही फैसला किया है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Test Series : भारत में प्रैक्टिस मैच क्यों नहीं खेल रही ऑस्ट्रेलिया, ईयान हिल ने बताई ये बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.